Russia Ukraine War: अब कीव में ईरानी ड्रोन कामिकाजी का 'आत्मघाती' कहर, रूसी सैनिकों ने बरसाए बम

रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग में एक तरफ यूक्रेन वापस अपनी जमीन छीन रहा है तो वहीं रूस यूक्रेन के चार क्षेत्रों को अपने में मिला चुका है। पुतिन के सैनिक भले ही पीछे हटे हों, लेकिन वो अब भी आक्रमक रूख अपनाए हुए हैं। लगातार ड्रोन और हवाई हमलों के जरिए यूक्रेन पर बम बरस रहे हैं।

russia ukraine war iran dronerussia ukraine war iran dronerussia ukraine war iran drone

कीव में ईरानी ड्रोन का कहर (फोटो- एपी)

रूस-यूक्रेन के बीच भयंकर जंग जारी है। अब इस युद्ध में ईरान के आत्मघाती ड्रोन की एंट्री हो चुकी है। रूस के सैनिक भले ही पीछे हटे हों लेकिन उसके हवाई हमले अभी भी कीव पर जारी हैं, अब इन हमलों में ईरान भी सहयोग करने लगा है, हालांकि इसे लेकर ईरान इनकार करते रहा है और रूस भी इस मामले पर चुप ही हैं।

मीडिया रिपोर्टों की मानें तो यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने ईरान के कामिकाजी ड्रोन विमानों से जबरदस्त हमला बोला है। कुल छह ड्रोन अटैक हुए हैं। इन हमलों में यूक्रेन को काफी नुकसान हुआ है। इन हमलों के बाद लगी आग को बुझाने के लिए दर्जनों अग्निशामक को लगना पड़ा।

कीव क्षेत्र के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने कहा कि राजधानी से लगभग 75 किमी (45 मील) दक्षिण में, बिला त्सेरकवा में रात में छह ड्रोन एक इमारत से टकराए।

End Of Feed