खतरनाक...दुनिया यूक्रेन की तरफ देखती रही और पुतिन के एजेंटों ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री का ही फोन हैक कर लिया!

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूसी एजेंटों ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रह चुकीं, लिज ट्रस का फोन हैक कर लिया था। हालांकि इस खुलासे पर ब्रिटेन की सरकार ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस हैकिंग से रूस को यूक्रेन युद्ध में काफी फायदा पहुंचने का दावा भी किया जा रहा है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फोटो- एपी)

व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin)... रूस के राष्ट्रपति और आज की तारीख में पश्चिमी देशों के दुश्मन नंबर एक भी...। दुनिया के कई देश यूक्रेन युद्ध (Russian Ukraine War) के कारण इनकी आलोचना कर रहे हैं, प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन युद्ध आज भी जारी है। पुतिन की जिद जारी है और इस जिद के पीछे उनका शातिर दिमाग इस तरह से काम कर रहा है कि सोचिए विरोधियों की साजिशों का पता लगाने के लिए ब्रिटेन (Britain) की विदेश मंत्री का ही फोन हैक करवा दिया।

संबंधित खबरें

इस रिपोर्ट में दावा

संबंधित खबरें

डेली मेल ने दावा किया है कि लिज ट्रस जब पीएम बनने से पहले विदेश मंत्री थीं, तब पुतिन के एजेंटों ने उनका फोन हैक कर लिया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि उन एजेंटों ने ट्रस के करीबी दोस्त क्वासी क्वार्टेंग के साथ निजी संदेशों के आदान-प्रदान के अलावा अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ हुई गुप्त बातचीत तक भी अपनी पहुंच हासिल कर ली थी। क्वासी क्वार्टेंग बाद में लिज ट्रस के समय वित्त मंत्री भी बने थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed