दुर्लभ क्षण! पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन में आए राहुल गांधी, बोले- इस मामले में कांग्रेस बीजेपी के साथ

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेरिका दौरे पर हैं। उन्होंने वॉशिंगटन में नेशनल प्रेस क्लब में फ्री-व्हीलिंग बातचीत के दौरान पत्रकारों से कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine war) के मामले में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ हैं। इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस की नीति समान है।

रूस-यूक्रेन मामले में पीएम मोदी और बीजेपी के समर्थन में आए राहुल गांधी

वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बीजेपी पर हमेशा हमला करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी और उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का समर्थन किया है। यह दुर्लभ क्षण है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेरिका में रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine war) पर पीएम मोदी और बीजेपी के रुख का समर्थन करते हुए कहा कि वह इस मुद्दे पर उसी तरह का जवाब देंगे साथ ही कहा कि इस मामले में कांग्रेस और बीजेपी की पॉलिसी समान है। राहुल ने यूक्रेन के साथ चल रहे सैन्य संघर्ष के आलोक में रूस के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों का आकलन कैसे करेंगे। इस पर अपना विचार रखते हुए यह टिप्पणी की।

संबंधित खबरें

रूस-यूक्रेन संधर्ष पर कांग्रेस की नीति बीजेपी के समान

संबंधित खबरें

राहुल गांधी वॉशिंगटन में नेशनल प्रेस क्लब में फ्री-व्हीलिंग बातचीत के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने दशकों पुराने रूस के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो किया। मैं उसी तरह रूस को जवाब दूंगा। हम (कांग्रेस) उसी तरह रूस-यूक्रेन संघर्ष पर जवाब देंगे। क्योंकि भारत का रूस के साथ अच्छे संबंध है, इसे इनकार नहीं किया जा सकता। इस मामले मे हमारी नीति समान होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed