Russia Ukraine War: रूस, यूक्रेन में मचा रहा तबाही, कर रहा रासायनिक हथियार क्लोरोपिक्रिन का प्रयोग; अमेरिका ने लगाया आरोप
Russia Ukraine War: Russia Ukraine War: अमेरिका ने रूस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि पुतिन की सेना यूक्रेन की सेना के खिलाफ घातक रासायनिक हथियारों क्लोरोपिक्रिन का इस्तेमाल कर रही है।
रूस पर यूक्रेनी सैनिकों के खिलाफ रासायनिक हथियार क्लोरोपिक्रिन का प्रयोग करने का आरोप
Russia Ukraine War: संयुक्त राज्य अमेरिका ने बुधवार को रूस पर यूक्रेनी सैनिकों के खिलाफ रासायनिक हथियार क्लोरोपिक्रिन का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। संयुक्त राज्य अमेरिका ने रूस पर वैश्विक रासायनिक हथियार प्रतिबंध का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया। अमेरिका के विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि ऐसे रसायनों का उपयोग कोई अलग घटना नहीं है और संभवत: रूसी सेनाओं की यूक्रेनी सेनाओं से युद्ध के मैदान पर सामरिक लाभ हासिल करने की इच्छा से प्रेरित है।
500 यूक्रेनी सैनिकों पर हुआ रासायनिक हथियार क्लोरोपिक्रिन का प्रयोग
यूक्रेनी सेना के अनुसार, रूसी सेना ने सीएस और सीएन गैसों से भरे ग्रेनेड का इस्तेमाल किया है। इसमें कहा गया है कि कम से कम 500 यूक्रेनी सैनिकों का जहरीले पदार्थों के संपर्क में आने के कारण इलाज चल रहा है जबकि आंसू गैस के कारण एक सैनिक की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि यह आरोप उसी दिन आया है जब यूक्रेन के बंदरगाह शहर ओडेसा पर रूसी बैलिस्टिक मिसाइल हमले में पांच लोग मारे गए थे।
खार्किव क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने कहा कि एक निर्देशित बम हमले में 38 वर्षीय महिला और उसके पिता सहित दो नागरिकों की मौत हो गई। रूसी गोलाबारी में खार्किव क्षेत्र के लेलुकिवका गांव में एक 67 वर्षीय महिला की भी मौत हो गई। गवर्नर ने कहा कि 11 साल के बच्चे समेत कम से कम 13 लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह रूसी सीमा से लगभग 15 किलोमीटर दूर ज़ोलोचिव शहर के केंद्र पर दो निर्देशित हवाई बम गिराए गए। गवर्नर ओलेह किपर ने कहा कि हमले से नागरिक बुनियादी ढांचे को भी नुकसान हुआ है। क्षेत्रीय गवर्नर वादिम फिलाश्किन ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें निजी घरों को आग से नष्ट और विस्फोट की लहरों से क्षतिग्रस्त दिखाया गया है। उन्होंने पोस्ट में कहा कि रूसी सैनिकों ने हमले के लिए मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर का इस्तेमाल किया।
रूस ने यूक्रेन के ड्रोन हमलों को किया नाकाम
रूस के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि उसने कई रूसी क्षेत्रों को निशाना बनाकर किए गए यूक्रेनी ड्रोन हमलों को विफल कर दिया। मंत्रालय ने कहा कि उसकी हवाई सुरक्षा ने वोरोनिश क्षेत्र में तीन ड्रोन और बेलगोरोड, कुर्स्क और रियाज़ान क्षेत्रों में एक-एक ड्रोन को नष्ट कर दिया। वोरोनिश के गवर्नर अलेक्जेंडर गुसेव ने बताया कि ड्रोन से गिरे मलबे से एक घर क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन उन्होंने कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ।
बता दें, कीव सैनिक बेसब्री से हथियारों और गोला-बारूद की डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं, जो अमेरिकी कांग्रेस में राजनीतिक खींचतान के कारण महीनों से विलंबित है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने मंगलवार को कहा कि हमें अपने सैनिकों की क्षमताओं को ठोस रूप से मजबूत करने के लिए डिलीवरी में उल्लेखनीय तेजी लाने की जरूरत है। ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन जिस चीज़ पर वास्तव में भरोसा कर रहा है वह अमेरिकी डिलीवरी की तत्परता है जिसे कब्जाधारियों के नष्ट किए गए रसद में, कब्जे वाले क्षेत्र के किसी भी हिस्से में तैनात करने के उनके डर में महसूस किया जाना चाहिए। सांसदों द्वारा यूक्रेन के लिए 61 अरब डॉलर की नई सहायता को मंजूरी देने के बाद अमेरिका ने डिलीवरी में तेजी लाने का वादा किया है, जो महीनों से रुकी हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited