यूक्रेन से जंग के बीच पुतिन ने ले ही लिया वो फैसला, जिससे डर रही थी दुनिया
Russia Ukraine War: बेलारूस के साथ समझौते के तहत रूस अब बेलारूसी क्षेत्र में परमाणु हथियारों को तैनात करेगा। हालांकि, हथियारों का नियंत्रण पूरी तरह से मॉस्को के पास ही रहेगा। रूस ने बेलारूस में कम दूरी और कम प्रभाव वाले परमाणु हथियारों को तैनात करने की योजना बनाई है।
हालांकि, हथियारों का नियंत्रण पूरी तरह से मॉस्को के पास ही रहेगा। इस कदम ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको द्वारा पहले की गई सहमति को औपचारिक रूप दिया।
मार्च में पुतिन ने की थी घोषणा
पुतिन ने पहले मार्च में घोषणा की थी कि उनके देश ने बेलारूस में सामरिक, तुलनात्मक रूप से कम दूरी और कम प्रभाव वाले परमाणु हथियारों को तैनात करने की योजना बनाई है। करार पर हस्ताक्षर तब हुआ जब रूस यूक्रेन के बहुप्रतीक्षित जवाबी हमले के लिए तैयार हो गया। रूसी और बेलारूसी दोनों अधिकारियों ने पश्चिम से शत्रुता से प्रेरित यह कदम उठाया। बेलारूस के रक्षा मंत्री विक्टर ख्रेनिन ने अपने रूसी समकक्ष सर्गेई शोइगु के साथ बैठक के दौरान मिन्स्क में कहा, गैर-रणनीतिक परमाणु हथियारों की तैनाती हमारे लिए अमित्र देशों की आक्रामक नीति का प्रभावी जवाब है।
फिर तेज होती जा रही जंग
रूस-यूक्रेन के बीच को 14 महीने से ज्यादा समय हो गया, लेकिन जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच दोनों देशों की ओर से एक बार फिर से हमले तेज कर दिए हैं। यह कदम तब उठाया गया है, जब रूस की ओर से यूक्रेनी शहर बुखमत में कब्जे का दावा किया जा रहा है। हालांकि, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की बार-बार उनके दावे को खारिज कर रहे हैं। बता दें, यूक्रेन-रूस जंग के 14 महीनों के इतिहास में बुखमत की लड़ाई सबसे भयानक और लंबी रही है। दोनों ओर से जमकर नरसंहार हुआ है। इस बीच खबर है कि यूक्रेन की ओर से रूस के कब्जे वाले क्रीमिया में कई हवाई हमले किए गए हैं। हालांकि, क्रीमिया के गवर्नर ने दावा किया है कि इन हवाई हमलों को नाकाम कर दिया गया। हमलों में 13 लोग घायल हो गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited