Russia Ukraine War: अब 'नए मिशन' पर रूसी सैनिक, जिन इलाकों में थी शांति अब वहां पुतिन बरसाने लगे मिसाइल

Russia Ukraine War: रूस ने एक महीने से अधिक समय के बाद यूक्रेनी शहरों पर मिसाइल हमलों में तेजी लाई है। इन हमलों ने देश के कई क्षेत्रों में बिजली के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है। जिससे सात मिलियन से अधिक यूक्रेनियन बिजली संकट का सामना कर रहे हैं।

रूस के हमले से तबाह हो रहे यूक्रेन के शहर (फोटो- AP)

Russia Ukraine War: रूस ने एक बार फिर से यूक्रेन पर मिसाइल हमलों में तेजी लाना शुरू कर दिया है। रूस अब उन इलाकों पर भी मिसाइलों से अटैक करने लगा है, जहां पर हमले करना उसने काफी दिन पहले छोड़ दिया था। रूसी सैनिक अब नए मिशन के तहत नए इलाकों में मिसाइलों को दाग रहे हैं।
संबंधित खबरें
एपी के अनुसार रूस अब यूक्रेन के दक्षिणी ओडेसा पर मिसाइल से अटैक कर रहा है। वहां के क्षेत्रीय गवर्नर मकसिम मरचेंको ने बताया कि गुरुवार को कई हफ्तों में पहली बार ओडेसा में रूसी मिसाइल से हमला हुआ है। मार्चेंको ने कहा कि रूस ने यूक्रेन के बुनियादी ढांचे पर हमला किया है। इन हमलों में बिजली के संयत्रों को निशाना बनाया जा रहा है।
संबंधित खबरें
रिपोर्ट में कहा गया है कि निप्रो में भी कई विस्फोटों की सूचना मिली है। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो टिमोचेंको ने एपी को बताया कि हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया और दो बुनियादी ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस बीच, पोल्टावा, खार्किव, खमेलनित्सकी और रिव्ने क्षेत्रों के अधिकारियों ने निवासियों से बम शेल्टरों में रहने की अपील की है। क्योंकि इन जगहों पर मिसाइल हमले लगातार जारी हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed