अमेरिका और रूस के बीच आई दरार! ट्रंप करने लगे पुतिन की आलोचना; कहा- व्लादिमीर, रुक जाइये...
Russia-Ukraine War: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को व्लादिमीर पुतिन की आलोचना करते हुए यूक्रेन की राजधानी कीव पर घातक हमलों के बाद रूसी नेता से 'रुकने' (हमले रोकने) का आग्रह किया। इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की दक्षिण अफ्रीका की अपनी आधिकारिक यात्रा को बीच में छोड़ स्वदेश लौट रहे हैं।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (बाएं) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (दाएं)
Russia-Ukraine War: अमेरिका और रूस के बीच रिश्ते अभी सुधरना शुरू ही हुए थे कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस के राष्ट्रपति की आलोचना करने लगे। लंबे समय से ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को रुकवाना चाह रहे हैं। ऐसे में वह दोनों देशों पर दबाव भी बना रहे, लेकिन न तो पुतिन रुकने का नाम ले रहे और न ही वोलोदिमीर जेलेंस्की।
ट्रंप ने की पुतिन की आलोचना
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को व्लादिमीर पुतिन की आलोचना करते हुए यूक्रेन की राजधानी कीव पर घातक हमलों के बाद रूसी नेता से 'रुकने' (हमले रोकने) का आग्रह किया। ट्रंप ने अपने 'ट्रुथ' सोशल मंच पर एक पोस्ट में कहा, ''मैं कीव पर रूसी हमलों से खुश नहीं हूं। यह जरूरी नहीं था और इसका समय भी बहुत खराब था। व्लादिमीर, रुक जाइये! हर हफ्ते 5000 सैनिक मर रहे हैं। आइये शांति समझौता करें!''
रूस ने कीव पर मिसाइलों और ड्रोन से एक घंटे तक बमबारी की। बीती जुलाई से शहर पर हुए सबसे घातक हमले में कम से कम नौ लोग मारे गए और 70 से ज्यादा घायल हो गए। ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब शांति प्रयासों की शुरुआत हो रही है।
यह भी पढ़ें: फ्रांस के एक स्कूल में चाकूबाजी से मचा हड़कंप, 15 वर्षीय छात्र के हमले में एक की मौत, अन्य तीन घायल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी अरब में ट्रंप की टीम ने जब बिना शर्त युद्धविराम का प्रस्ताव रखा तो यूक्रेन ने उसे स्वीकार कर लिया, लेकिन रूस ने इससे इनकार कर दिया था। दरअसल, ट्रंप जल्द से जल्द युद्ध को समाप्त कराना चाहते हैं। ऐसे में उन्होंने दोनों देशों को एक टेबल पर लाकर युद्धविराम से जुड़ा प्रस्ताव पेश किया था।
जेलेंस्की ने अफ्रीका दौरा बीच में छोड़ा
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने गुरुवार को कहा कि कीव पर रात में रूस द्वारा किए गए घातक हमले के कारण वह दक्षिण अफ्रीका की अपनी आधिकारिक यात्रा को बीच में ही छोड़ रहे हैं। जेलेंस्की की प्रिटोरिया में 'यूनियन बिल्डिंग' में दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ बैठक निर्धारित है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच टेलीग्राम पर कहा कि वह बैठक के बाद स्वदेश लौटेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

‘ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है’...पुर्तगाल में पाकिस्तानी हुड़दंगियों को भारतीय मिशन का करारा जवाब

हाफिज सईद के LeT की टूटी कमर, सिंध में मारा गया आतंकी अबू सैफुल्ला; RSS मुख्यालय पर हुए हमले का था मास्टरमाइंड

Afghanistan Earthquake: अफ़गानिस्तान में आया 4.2 तीव्रता का भूकंप, पिछले चार दिनों में ये चौथा झटका

Pakistan: बम धमाके से दहला बलूचिस्तान प्रांत, 4 लोगों की मौत; 20 अन्य घायल, कई इमारतें क्षतिग्रस्त

पुर्तगाल में 3 साल में हुए 3 चुनाव... 'डेमोक्रेटिक अलायंस' ने मारी बाजी; सालभर में दूसरी बार 'अल्पमत सरकार' बनने की संभावना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited