Russia Ukraine War: 'सरप्राइज' विजिट पर यूक्रेन पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, रूस के लिए सही संकेत नहीं

Russia Ukraine War: व्हाइट हाउस की तरफ से जो बाइडेन की यूक्रेन यात्रा से संबंधित पहले कोई बयान जारी नहीं किया गया। हालांकि बाद में जब बाइडन कीव पहुंच गए तब व्हाइट हाउस की तरफ एक बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि अमेरिका हर मुश्किल वक्त में यूक्रेन के साथ खड़ा है।

Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अचानक से सोमवार को यूक्रेन पहुंच गए। इस यात्रा को लेकर पहले से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई थी। यहां उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की है। इस मुलाकात को रूस के लिए एक सही संकेत नहीं माना जा रहा है, जिसने वर्तमान समय में यूक्रेन पर हमला कर रखा है।

सरप्राइज विजिट

जो बाइडन की इस यात्रा को सरप्राइज विजिट के तौर पर बताया जा रहा है। रूस के यूक्रेन पर हमले के एक साल होने वाले हैं। ऐसे में बाइडन का अचानक से यूक्रेन पहुंचना और कीव के साथ एकजुटता दिखाना, दुनिया के लिए बड़ा संकेत माना जा रहा है। यहां बाइडन मरिंस्की पैलेस में ज़ेलेंस्की के साथ मुलाकात की और अमेरिकी सहायता में अतिरिक्त आधा बिलियन डॉलर की घोषणा भी की है।

क्या कहा बाइडन ने

जेलेंस्की के साथ मुलाकात के दौरान बाइडन ने भरोसा दिलाया कि अमेरिका यूक्रेन के साथ हर मुश्किल वक्त में खड़ा है और खड़ा रहेगा। इस दौरान बाइडन ने पैलेस के बाहर जेलेंस्की के साथ फोटो भी खिंचवाया और बयान भी दिया। बाइडन ने रूसी हमले को याद करते हुए कहा- "यूक्रेन खड़ा है। लोकतंत्र खड़ा है। अमेरिकी आपके साथ खड़े हैं और दुनिया आपके साथ है। जब पुतिन ने लगभग एक साल पहले अपना आक्रमण शुरू किया, तो उन्होंने सोचा कि यूक्रेन कमजोर है और पश्चिम विभाजित है। उन्होंने सोचा कि वह हमसे आगे निकल सकते हैं। मैं यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से मिलने और यूक्रेन के लोकतंत्र, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति हमारी अटूट और दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए आज कीव में हूं।"

यूक्रेन हो चुका है तबाह

रूस के हमले के बाद से यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं। अर्थव्यवस्था खराब हो चुकी है, लाखों यूक्रेनी देश छोड़ चुके हैं। हजारों लोग और सैनिक मारे जा चुके हैं। रूस ने यूक्रेन की बिजली सिस्टम को लगभग पूरी तरह से तबाह कर दिया है। यूक्रेन को दसियों अरबों डॉलर के बुनियादी ढांचे के नुकसान का सामना करना पड़ा है।

यूक्रेन का क्या फायदा

यूक्रेन को बाइडन के इस सरप्राइज विजिट से फायदा मिलने की उम्मीद है। यूक्रेन के रूस से लड़ने के लिए और खतरनाक हथियार देने की घोषणा अमेरिका कर सकता है। जिसकी मांग जेलेंस्की काफी समय से करते रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited