Russia Ukraine War: 'सरप्राइज' विजिट पर यूक्रेन पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, रूस के लिए सही संकेत नहीं

Russia Ukraine War: व्हाइट हाउस की तरफ से जो बाइडेन की यूक्रेन यात्रा से संबंधित पहले कोई बयान जारी नहीं किया गया। हालांकि बाद में जब बाइडन कीव पहुंच गए तब व्हाइट हाउस की तरफ एक बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि अमेरिका हर मुश्किल वक्त में यूक्रेन के साथ खड़ा है।

Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अचानक से सोमवार को यूक्रेन पहुंच गए। इस यात्रा को लेकर पहले से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई थी। यहां उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की है। इस मुलाकात को रूस के लिए एक सही संकेत नहीं माना जा रहा है, जिसने वर्तमान समय में यूक्रेन पर हमला कर रखा है।

संबंधित खबरें

सरप्राइज विजिट

संबंधित खबरें

जो बाइडन की इस यात्रा को सरप्राइज विजिट के तौर पर बताया जा रहा है। रूस के यूक्रेन पर हमले के एक साल होने वाले हैं। ऐसे में बाइडन का अचानक से यूक्रेन पहुंचना और कीव के साथ एकजुटता दिखाना, दुनिया के लिए बड़ा संकेत माना जा रहा है। यहां बाइडन मरिंस्की पैलेस में ज़ेलेंस्की के साथ मुलाकात की और अमेरिकी सहायता में अतिरिक्त आधा बिलियन डॉलर की घोषणा भी की है।

संबंधित खबरें
End Of Feed