पहली बार जेलेंस्की ने मानी यूक्रेन की कमजोरी! बताया- रूस के खिलाफ जवाबी हमले में क्यों लग रहा वक्त

Russia Ukraine War: जेलेंस्की ने बीबीसी को दिए साक्षात्कार में दावा किया कि मौजूदा समय में जवाबी हमला करने से भारी जनहानि हो सकती है। उन्होंने कहा है कि अगर हम अभी जवाबी हमला करते हैं तो हमें भारी संख्या में लोगों को खोना पड़ सकता है और मुझे लगता है कि यह अस्वीकार्य है।

वोलोदिमिर जेलेंस्की

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के खिलाफ बीते 14 महीनों से जंग जारी है। दोनों मुल्कों को इस युद्ध में भीषण नुकसान हो चुका है। हजारों लोग अब तक मारे जा चुके हैं, इसके बावजूद यह जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि इस जंग में यूक्रेन जवाबी हमले की तैयारी कर रहा है। हालांकि, यूक्रेन की ओर से यह हमला कब किया जाएगा इसकी कोई सटीक जानकारी नहीं है।

संबंधित खबरें

इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पहली बार माना है कि रूस के सामने यूक्रेन काफी कमजोर है। एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बाती को स्वीकार करते हुए कहा है कि रूस पर जवाबी हमला करने और रूसी सेना को पीछे धकेलने के लिए उन्हें और समय चाहिए।

संबंधित खबरें

क्यों डर रहे हैं जेलेंस्कीजेलेंस्की ने बीबीसी को दिए साक्षात्कार में दावा किया कि मौजूदा समय में जवाबी हमला करने से भारी जनहानि हो सकती है। उन्होंने कहा है कि हमारे पास जो कुछ भी है, हम उसे ही लेकर आगे बढ़ रहे हैं। यह भी निश्चित है कि हम कामयाब होंगे, लेकिन अगर हम अभी जवाबी हमला करते हैं तो हमें भारी संख्या में लोगों को खोना पड़ सकता है और मुझे लगता है कि यह अस्वीकार्य है।

संबंधित खबरें
End Of Feed