700 से अधिक हवाई बम, 170 से ज्यादा लड़ाकू ड्रोन और 80 मिसाइलों से हमला; कब थमेगा रूस-यूक्रेन युद्ध?

Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के खिलाफ इस हफ्ते में 700 से अधिक निर्देशित हवाई बम, विभिन्न प्रकार के 170 से अधिक लड़ाकू ड्रोन और लगभग 80 मिसाइलों का इस्तेमाल किया है। इसकी जानकारी खुद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर साझा की है। रिपोर्ट में देखिए खास बातें।

रूस पर यूक्रेन का एक और बड़ा दावा।

Volodymyr Zelenskyy on Russia Attack: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ा युद्ध कब थमेगा? इस सवाल का जवाब पूरी दुनिया तलाश रही है। आए दिन यूक्रेन के ठिकानों पर बमबारी हो रही है, मिसाइल से हमले हो रहे हैं, बेगुनाहों की मौत का सिलसिला जारी है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बड़ा दाला किया है। उन्होंने बताया है कि रूस ने बीते एक हफ्ते में यूक्रेन के खिलाफ भारी तादाद में हथियारों का इस्तेमाल किया है।

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने शेयर किया बर्बादी का वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इससे जुड़ी एक जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा, 'अकेले इस सप्ताह की शुरुआत से ही रूस ने यूक्रेन के खिलाफ 700 से अधिक निर्देशित हवाई बम, विभिन्न प्रकार के 170 से अधिक लड़ाकू ड्रोन और लगभग 80 मिसाइलों का इस्तेमाल किया है।'
जेलेंस्की ने आगे कहा कि इस बुराई के पैमाने को जीवन की रक्षा के लिए निर्णयों के पैमाने से मेल खाना चाहिए। प्रत्येक भागीदार एक अंतर ला सकता है और आतंक के खिलाफ रक्षा को मजबूत कर सकता है। यूक्रेन हमारे उन सभी दोस्तों का आभारी है जो ऐसा करते हैं। साथ मिलकर हम बुराई पर विजय प्राप्त करेंगे।
End Of Feed