पुतिन के खिलाफ विद्रोह के बाद कहां गायब हो गया 'वैगनर' चीफ? ऑडियो जारी कर दिया बयान
Russia Wagner Group News: वैगनर चीफ प्रीगोझिन ने ऑडियो बयान में कहा कि उन्होंने वैगनर निजी सैन्य कंपनी की बर्बादी को रोकने और अपने सैनिकों के एक शिविर पर हमले की प्रतिक्रिया के रूप में यह कदम उठाया जिसमें उनके 30 लड़ाके मारे गए। हालांकि, प्रीगोझिन ने इसकी जानकारी नहीं दी कि वह कहां हैं और भविष्य की उनकी योजनाएं क्या है।
वैगनर के प्रमुख येवगेनी प्रीगोझिन
रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु वैगनर द्वारा विद्रोह किए जाने और उन्हें हटाने की मांग किए जाने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए। सोमवार को जारी एक वीडियो में वह यूक्रेन में सैनिकों से मिलते नजर आए। इस वीडियो का मकसद देश में कई दशकों के इस सबसे गंभीर राजनीतिक संकट के बाद व्यवस्था बने रहने का संकेत देना है।
वैगनर चीफ ने जारी किया बयान
वैगनर चीफ प्रीगोझिन ने 11 मिनट के ऑडियो बयान में कहा कि उन्होंने वैगनर निजी सैन्य कंपनी की बर्बादी को रोकने और अपने सैनिकों के एक शिविर पर हमले की प्रतिक्रिया के रूप में यह कदम उठाया जिसमें उनके 30 लड़ाके मारे गए। उन्होंने कहा, हमने अन्याय के कारण मॉस्को की ओर कूच किया था। हालांकि, इस ऑडियो संदेश में प्रीगोझिन ने इसकी जानकारी नहीं दी कि वह कहां हैं और भविष्य की उनकी योजनाएं क्या है। बता दें, इस लड़ाई के दौरान प्रीगोझिन और रूस के सैन्य नेतृत्व के बीच उत्पन्न कटुता ने विद्रोह का रूप ले लिया और वैग्नर समूह दक्षिणी रूस के एक सैन्य मुख्यालय पर कब्जा करने पहुंच गया। ऐसी जानकारी है कि बिना किसी रोक-टोक के वह मॉस्को से महज कुछ सौ मील दूर तक पहुंच गया। लेकिन शनिवार को 24 घंटे के अंदर ही वह वापस लौट गया। क्रेमलिन ने कहा कि उसने समझौता किया है जिसके तहत प्रीगोझिन बेलारूस जाएंगे तथा उन्हें एवं उनके सैनिकों को क्षमादान मिलेगा।
रूसी सेना पर कसा तंज
प्रीगोझिन ने अपने बयान में रूस की सेना पर तंज कसते हुए अपने कूच को इस पर मास्टर क्लास बताया कि उसे फरवरी 2022 में रूस पर किस तरह आक्रमण करना चाहिए था। उन्होंने वैगनर के कूच करने के संदर्भ में देश की रक्षा करने में नाकाम रहने के लिए भी रूसी सेना का मखौल उड़ाया। वैसे तो प्रीगोझिन के ठिकाने के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन एक लोकप्रिय समाचार चैनल ने टेलीग्राम पर खबर दी कि उन्हें बेलारूस की राजधानी मिंस्क में एक होटल में देखा गया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको के कथित तौर पर मध्यस्थता वाले इस समझौते के तहत प्रीगोझिन और उनकी सेना का अंतत: क्या होगा।
बेलारूस में तैयार किया जा रहा सैन्य शिविर
स्वतंत्र रूसी समाचार संगठन व्योर्स्तका ने दावा किया कि यूक्रेन की सीमा से करीब 200 किलोमीटर उत्तर में बेलारूस के एक इलाके में वैगनर समूह के 8,000 लड़ाकों के लिए एक शिविर बनाया जा रहा है। प्रीगोझिन का विद्रोह बेहद कम वक्त का रहा लेकिन यह रक्तरंजित था। रूसी मीडिया ने बताया कि वैग्नर सेना ने कई सैन्य हेलीकॉप्टरों और एक सैन्य संचार विमान को मार गिराया तथा कम से कम 15 लोग मारे गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Afghanistan: काबुल में बड़ा बम धमाका, तालिबानी सरकार के मंत्री हक्कानी समेत कई लोगों की मौत
हिंदू पुजारी चिन्मय दास को राहत दिलाने की एक और कोशिश नाकाम, वरिष्ठ वकील का दावा -कोर्ट के बाहर उन पर हमला हुआ
Israel Attack On Gaza: इजरायल ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हमले, अटैक में अब तक 29 फिलिस्तीनियों की मौत
कछुओं को छिपाकर यात्रा कर रहा था भारतीय नागरिक, सिंगापुर में हुई 16 माह की कैद; जानें पूरा मामला
रूस-यूक्रेन के बीच कब शुरू होगी वार्ता? पोलैंड के प्रधानमंत्री ने दी यह जानकारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited