Russia Pakistan News: रूस को पाकिस्तान ने दिया धोखा, भेज दिया कीड़े लगे हुए चावल; मिली चेतावनी

Russia Pakistan News: रूस ने चावल में कीड़ा लगा मिलने के बाद पाकिस्तान को चेतावनी दी है। रूस ने कहा कि अगर भविष्य में ऐसा दोबारा हुआ तो वह चावल के आयात पर प्रतिबंध लगा देगा।

पाकिस्तान ने रूस को भेज दिए सड़े चावल

Russia Pakistan News: पाकिस्तान अपनी हरकतों से हमेशा से शर्मसार होते रहा है, इसके बाद भी वो सुधरते नहीं दिख रहा है। रूस के साथ दोस्ती के लिए काफी समय से प्रयास कर रहे पाकिस्तान ने अब ऐसी हरकत कर दी है, जिससे रूस काफी खफा हो गया है। पाकिस्तान ने रूस को सड़े हुए चावल भेज दिए हैं। ये चावल इतने खराब थे कि इसमें कीड़े लगे मिले हैं।

रूस ने दी पाकिस्तान को चेतावनी

रूस ने चावल में कीड़ा लगा मिलने के बाद पाकिस्तान को चेतावनी दी है। रूस ने कहा कि अगर भविष्य में ऐसा दोबारा हुआ तो वह चावल के आयात पर प्रतिबंध लगा देगा। रूस की पशुचिकित्सा एवं फाइटोसैनिटरी निगरानी संघीय सेवा (एफएसवीपीएस) ने पाकिस्तान से आयातित चावल की एक खेप को लेकर अंतरराष्ट्रीय व रूसी फाइटोसैनिटरी आवश्यकताओं के उल्लंघन के संबंध में एक अधिसूचना जारी की है, जिसके बाद यह चेतावनी दी गई है। रूस में स्थित पाकिस्तान दूतावास के व्यापार प्रतिनिधि को मामले की तत्काल जांच करने के लिए कहा गया।
End Of Feed