रूस में रनवे पर घुसे प्रदर्शनकारी, यहूदियों की तलाश में लगे अल्लाह-हू-अकबर के नारे, एयरपोर्ट किया गया बंद
Russian airport Closed: रूस से चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब दक्षिणी रूसी क्षेत्र दागेस्तान के मखाचकाला शहर में स्थित एयरपोर्ट पर फिलिस्तीन समर्थकों ने धावा बोल दिया। अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाते हुए कई फिलिस्तीन समर्थकों ने इजराइल से आए एक प्लेन को घेर लिया और इसमें यहूदी नागरिकों की तलाश करने लगे।
रनवे पर पहुंचे फिलिस्तीन समर्थक
Russian airport Closed: इजराइल और हमास में छिड़ी जंग के बीच दुनियाभर में यहूदियों के खिलाफ नफरती हिंसा बढ़ती जा रही है। इसकी एक बानगी रविवार को रूस में देखने को मिली। यहां से चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब दक्षिणी रूसी क्षेत्र दागेस्तान के मखाचकाला शहर में स्थित एयरपोर्ट पर फिलिस्तीन समर्थकों ने धावा बोल दिया। अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाते हुए कई फिलिस्तीन समर्थकों ने इजराइल से आए एक प्लेन को घेर लिया और इसमें यहूदी नागरिकों की तलाश करने लगे।
आनन फानन में सुरक्षा अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर आने वाली कई फ्लाइटों को दूसरी दिशा की ओर डायवर्ट किया और अस्थाई रूप से एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया। दरअसल, फिलिस्तीन समर्थकों को सूचना मिली कि दागेस्तान एयरपोर्ट पर इजराइल से एक फ्लाइट पहुंची है, जिसमें एक यहूदी (इजराइली नागरिक) सवार है।
रनवे पर लहराए गए फिलिस्तीन के झंडे
इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इसमें फिलिस्तीन समर्थक अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाते हुए दिखाई दिए, इसके साथ ही उन्होंने फिलिस्तीन के झंडे भी लहराए। इस दौरान कुद लोगों को पुलिस की कार पलटते हुए भी देखा गया। घटना के बाद रविवार रात इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से एक बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि इज़राइल रूसी कानून प्रवर्तन अधिकारियों से अपेक्षा करता है कि वे जहां भी हों, सभी इजरायली नागरिकों और यहूदियों की सुरक्षा की रक्षा करेंगे और दंगाइयों के खिलाफ दृढ़ता से कार्रवाई करेंगे। नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि रूस में इजरायली राजदूत इजरायलियों और यहूदियों की सुरक्षा के लिए रूसी अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं।
रूसी अधिकारियों ने की शांति की अपील
वहीं, रूस के उत्तरी कोकेशियान संघीय जिले के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि हवाई अड्डे पर हमला करने वालों की पहचान स्थापित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। दंगाईयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, हम नागरिकों से अपील करते हैं कि ऐसे किसी प्रदर्शन या उकसावे में न आएं। वहीं दागेस्तान के सर्वोच्च मुफ्ती शेख अखमद अफांदी ने नगारिकों से कहा कि आप गलती कर रहे हैं। इस मुद्दे को इस तरह से हल नहीं किया जा सकता। हम आपके आक्रोश को समझते और अनुभव करते हैं, लेकिन हम इस मुद्दे को अलग तरीके से हल करेंगे।
6 नवंबर तक बंद किया गया एयरपोर्ट
रूस की नागरिक उड्डयन एजेंसी, रोसावियात्सिया ने बताया कि रवने को अनधिकृत लोगों से मुक्त कर दिया गया है। हालांकि, हवाईअड्डा 6 नवंबर तक आने वाले विमानों के लिए अस्थायी रूप से बंद रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
Earthquake: तिब्बत में विनाशकारी भूकंप के बाद अब कैसे हैं हालात? ठंड से ठिठुर रहे लोग, पीड़ितों की तलाश जारी
भारत ने बढ़ाया शेख हसीना का वीजा, क्या बांग्लादेश से और बढ़ेगा तनाव?
दक्षिणी कैलिफोर्निया के जंगलों में भड़क उठी भयंकर आग, बड़े पैमाने पर विनाश का खतरा हुआ पैदा
ऑस्ट्रेलिया में रॉटनेस्ट द्वीप के पास सीप्लेन हुआ हादसे का शिकार, पायलट सहित तीन की मौत, तीन घायल
चीन HMPV वायरस का कहर, वुहान में स्कूल बंद; WHO ने ड्रैगन से मांगी रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited