RUSSIA-UKRAINE WAR: बेलारूस में पहुंची रूसी सेना, यूक्रेन पर बनाया अटैक का नया प्लान!

RUSSIA-UKRAINE WAR: बेलारूस के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि बेलारूस के सैनिकों के साथ एक नए संयुक्त बल में भाग लेने वाले पहले रूसी सैनिक बेलारूस पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनका मिशन "विशेष रूप से सीमा की सुरक्षा और रक्षा को मजबूत करना है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने दावा किया था कि यूक्रेन उनके देश पर हमला करने की साजिश रच रहा है और उन्होंने मॉस्को के साथ एक ज्वाइंट फोर्स की घोषणा की थी।

यूक्रेन पर रूस ने हमले किए तेज।

मुख्य बातें

  1. बेलारूस ने रूस के साथ नए सैन्य संबध की घोषणा की
  2. ये बेलारूस की सुरक्षा के लिए- अलेक्जेंडर लुकाशेंको
  3. यूक्रेन पर रूस ने हमले किए तेज

RUSSIA-UKRAINE WAR: पुतिन एंड कंपनी ने सोमवार को लगातार 83 मिसाइल फायर कर यूक्रेन को ये बता दिया था कि उसके पास युद्द के सैन्य सामानों की कोई कमी नही है। साथ ही क्रिमिया पुल पर हुए अटैक का बदले लेते हुए कहा था कि ये तो अभी पहला चैप्टर है। वहीं इस तनातनी के बीच अब बेलारूस भी मैदान में आ गया है। बेलारूस के रक्षा मंत्रालय ने रूस के साथ नया सैन्य समझौता किया, जिसके तहत बेलारूस की जमीन पर अब रूसी सैनिक भी साथ में मोर्चा संभाले नजर आ रहे हैं। बेलारूस के यु्द्द के मैदान में इस घोषणा से यूक्रेन की टेंशन बढ़ना लाजमी है, क्योंकि बेलारूस भी यूक्रेन का पड़ोसी देश है और अब पुतिन की सेना बेलारूस फ्रंट से भी यूक्रेन को घेरने की कोशिश कर सकती है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

बेलारूस पर हमला करने की साजिश रच रहा है यूक्रेन-अलेक्जेंडर लुकाशेंकोबेलारूस के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि बेलारूस के सैनिकों के साथ एक नए संयुक्त बल में भाग लेने वाले पहले रूसी सैनिक बेलारूस पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनका मिशन "विशेष रूप से सीमा की सुरक्षा और रक्षा को मजबूत करना है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने दावा किया था कि यूक्रेन उनके देश पर हमला करने की साजिश रच रहा है और उन्होंने मॉस्को के साथ एक ज्वाइंट फोर्स की घोषणा की थी। लुकाशेंको ने पोलैंड, लिथुआनिया और यूक्रेन पर बेलारूसी कट्टरपंथियों को "तोड़फोड़, आतंकवादी हमलों को अंजाम देने और देश में एक सैन्य विद्रोह आयोजित करने" का प्रशिक्षण देने का आरोप लगाया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed