अगली दौर की बातचीत के लिए रियाद पहुंचा रूसी शिष्टमंडल, अमेरिका के साथ हुई बैठक को यूक्रेन ने बताया 'सकारात्मक'

Russia-Ukraine War : ड्रोन हमलों के बीच अमेरिकी की अगुवाई वाले युद्धविराम की पेशकश पर रूस और यूक्रेन आगे बढ़ रहे हैं। रूसी का एक शिष्टमंडल वार्ता के लिए सोमवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचा। रविवार को इस सऊदी शहर में यूक्रेनी शिष्टमंड के साथ अमेरिका की बातचीत हुई। इस बातचीत को यूक्रेन के रक्षा मंत्री रस्टेम उमेरोव ने 'सकारात्मक' बताया।

ukraine

बातचीत के लिए रियाद पहुंचा रूसी शिष्टमंडल।

Russia-Ukraine War : ड्रोन हमलों के बीच अमेरिकी की अगुवाई वाले युद्धविराम की पेशकश पर रूस और यूक्रेन आगे बढ़ रहे हैं। रूसी का एक शिष्टमंडल वार्ता के लिए सोमवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचा। रविवार को इस सऊदी शहर में यूक्रेनी शिष्टमंड के साथ अमेरिका की बातचीत हुई। इस बातचीत को यूक्रेन के रक्षा मंत्री रस्टेम उमेरोव ने 'सकारात्मक' बताया।

रविवार रात कीव पर हुए ड्रोन हमले

संभावित पीस डील पर अमेरिका के साथ दोनों देशों की यह बातचीत ऐसे समय हो रही है जब रविवार रात कीव पर हुए हुए ड्रोन हमलों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। अमेरिका की मध्यस्थता में रूस और यूक्रेन के बीच सोमवार को अप्रत्यक्ष वार्ता हो सकती है, जिसमें ऊर्जा सुविधाओं और नागरिकों से संबंधित बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर किए जाने वाले लंबी दूरी की मारक क्षमता वाले हमलों पर रोक लगाने के संबंध में चर्चा की जाएगी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि अप्रत्यक्ष वार्ता से एक दिन पहले यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब में अमेरिका के अधिकारियों से मिल सकता है।

रूस ने यूक्रेन में 147 ड्रोन दागे

उन्होंने कहा कि यूक्रेन आंशिक युद्धविराम के विवरण पर चर्चा करने के लिए तकनीकी टीम भेजने की योजना बना रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने ‘फॉक्स न्यूज संडे’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सऊदी अरब में होने वाली वार्ता में ‘कुछ वास्तविक प्रगति’ हो सकती है। यूक्रेन की वायु सेना के अनुसार, रूस ने यूक्रेन में 147 ड्रोन दागे। इसने बताया कि 97 ड्रोन को मार गिराया गया तथा यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई के चलते 25 ड्रोन अपने लक्ष्यों तक नहीं पहुंच पाए। रूस ने खार्कीव, सुमी, चेर्निहीव, ओडेसा और डोनेत्स्क क्षेत्रों के साथ-साथ राजधानी कीव में भी हमले किए।

यह भी पढ़ें- इलाहाबाद HC भेजे जाएंगे जस्टिस यशवंत वर्मा, SC कॉलेजियम ने स्थानांतरण की सिफारिश की

20वीं मंजिल पर आग लग गई

कीव के सैन्य प्रशासन ने बताया कि राजधानी पर हुए ड्रोन हमले में पांच वर्षीय बच्चे सहित तीन लोग मारे गए तथा 10 अन्य घायल हो गए हैं। राज्य आपातकालीन सेवा के अनुसार, ड्रोन हमले के कारण पोडिल जिले की 25 मंजिला इमारत की 20वीं मंजिल पर आग लग गई। वहीं, होलोसिव्स्की में एक गोदाम और कार्यालय की इमारत में आग लग जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। डोनेट्स्क क्षेत्र के गवर्नर वादिम फिलाश्किन ने बताया कि क्षेत्र में हुए रूसी हमलों में चार लोग मारे गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited