होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Russia-Ukraine War: लगातार आगे बढ़ रही रूसी सेना, एक और यूक्रेनी गांव पर कब्जा; कीव ने कहा- जारी है लड़ाई

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच तीन सालों से युद्ध जारी है और दोनों ही देश एक-दूसरे के खिलाफ सैन्य बढ़त हासिल करने की जुगत में लगे हैं। इस बीच, रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया उनके सुरक्षाबलों ने यूक्रेन के पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र में रोजलिव गांव पर अपना कब्जा स्थापित किया है, जबकि यूक्रेन का दावा है कि अभी लड़ाई जारी है।

Donetsk regionDonetsk regionDonetsk region

रूस ने एक और यूक्रेनी गांव पर किया कब्जा

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच तीन सालों से युद्ध जारी है और दोनों ही देश एक-दूसरे के खिलाफ सैन्य बढ़त हासिल करने की जुगत में लगे हैं, जबकि अमेरिका दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त कराने की कोशिश में जुटा हुआ है और कुछ हद तक उसे सफलता भी मिली है। इस बीच, रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया उनके सुरक्षाबलों ने यूक्रेन के पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र में रोजलिव गांव पर अपना कब्जा स्थापित किया है।

रोजलिव गांव पर रूसी सेना का कब्जा?

यूक्रेन की सेना ने कहा कि रूसी सेना ने रोजलिव और पास के कोस्टियनटिनोपिल गांव पर पांच हमले किए हैं, लेकिन इस बात को स्वीकार नहीं किया कि रोजलिव अब रूस के हाथों में है। यूक्रेनी जनरल स्टाफ की देर शाम सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, क्षेत्र में अभी भी तीन लड़ाइयां जारी हैं।

End Of Feed