दहल उठा दक्षिणी यूक्रेन, रूसी मिसाइल हमले में 13 नागरिकों की मौत; कीव ने भी बरपाया कहर
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों के बीच फरवरी 2022 से जंग छिड़ी हुई है। इस बीच, रूस ने दक्षिणी यूक्रेन के जापोरिज्जिया शहर पर मिसाइल हमला किया जिसमें कम से कम 13 नागरिकों की मौत हो गई और दर्जनों घायल बताए जा रहे हैं।
जापोरिज्जिया मिसाइल हमला
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों के बीच फरवरी 2022 से जंग छिड़ी हुई है। इस बीच, रूस ने दक्षिणी यूक्रेन के जापोरिज्जिया शहर पर मिसाइल हमला किया जिसमें कम से कम 13 नागरिकों की मौत हो गई और दर्जनों घायल बताए जा रहे हैं।
मलबे से पटी पड़ी हैं सड़कें
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के टेलीग्राम चैनल पर साझा की गई फुटेज में मलबे से पटी हुई सड़क पर नागरिक पड़े हुए दिखाई दे रहे थे और इमरजेंसी सेवाएं उनका इलाज कर रही थी। क्षेत्रीय गवर्नर इवान फेडोरोव ने कहा कि हमले में कम से कम 13 नागरिक मारे गए। हमले से कुछ मिनट पहले उन्होंने ज़ापोरिज्जिया क्षेत्र में मिसाइलों का खतरा बताया था।
यह भी पढ़ें: रूसी आक्रामकता के बजाय NATO के विस्तार ने संघर्ष को भड़काया, जेफरी सैक्स ने अमेरिका को बताया जिम्मेदार
रूस के ईंधन डिपो पर कीव का हमला
यूक्रेन की सेना ने बुधवार को कहा कि उसने रूस के भीतर एक ईंधन भंडारण डिपो पर हमला किया, जिससे डिपो में भीषण आग लग गई। यह ईंधन भंडारण डिपो रूसी वायुसेना के एक महत्वपूर्ण अड्डे को आपूर्ति करता है। रूसी अधिकारियों ने क्षेत्र में एक बड़े ड्रोन हमले की बात स्वीकार की और कहा कि अधिकारियों ने आग पर काबू पाने के लिए एक आपातकालीन कमान केंद्र स्थापित किया है।
यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने कहा कि यह हमला रूस के सारातोव क्षेत्र में एंगेल्स के निकट भंडारण सुविधा पर हुआ, जो यूक्रेनी सीमा से लगभग 600 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर एक बयान में कहा कि डिपो पास के एक हवाई क्षेत्र को आपूर्ति करता था, जिसका इस्तेमाल उन विमानों द्वारा किया जाता है जो सीमापार यूक्रेन में मिसाइलें दागते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अनुराग गुप्ता author
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited