यूक्रेन को बख्शने के मूड में नहीं दिख रहे पुतिन, कर दिया मिसाइल स्ट्राइक, कम से कम 41 की मौत

रूस ने बैलिस्टिक मिसाइलों से यूक्रेन पर हमला बोला है। रूसी मिसाइलों ने पोल्टावा शहर को निशाना बनाया है। जिसमें दर्जनों लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान की एक तस्वीर

मुख्य बातें
  • रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला
  • पोल्टावा शहर को बनाया निशाना
  • अब तक के घातक हमलों में से एक
रूस हाल के दिनों में यूक्रेन के खिलाफ बहुत आक्रमक नजर आ रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही यूक्रेन पर रूस ने सबसे बड़ा हमला बोला था, जिसके बाद एक बार फिर रूस ने मिसाइल से यूक्रेन पर हमला बोला है, जिसमें कम से कम 41 लोगों के मारे जाने की खबर है।

बैलिस्टिक मिसाइल से अटैक

न्यूज एजेंसी एपी के अनुसार यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को कहा कि दो रूसी बैलिस्टिक मिसाइलों ने यूक्रेन के मध्य क्षेत्र में एक शैक्षणिक सुविधा और पास के अस्पताल पर हमला किया, जिसमें कम से कम 41 लोग मारे गए और 180 अन्य घायल हो गए। ज़ेलेंस्की ने अपने टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि यह हमला पोल्टावा क्षेत्र में हुआ।
End Of Feed