रूसी गोलों से नहीं ठंड की ठिठुरन से मर जाएंगे यूक्रेनी; पुतिन की इस चाल का जेलेंस्की के पास नहीं है जवाब

रूसी सैनिक इन दिनों यूक्रेन पर मिसाइलों से ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। इन मिसाइलों के निशाने पर यूक्रेन की सेना की जगह उसके पावर हाउस रहे हैं। यही कारण है कि यूक्रेन की राजधानी कीव समेत लगभर सभी शहर अंधेरे में डूबे हुए हैं। लोग भयंकर ठंड में जिंदगी जीने को मजबूर हैं।

ठंड की शुरूआत होते ही पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ ऐसा चक्रव्यूह रच दिया है, जिसका तोड़ जेलेंस्की के पास नहीं दिख रहा है। ठंड से पहले रूस जहां यूक्रेनी सैनिकों, हथियारों के गोदामों, हवाई अड्डों, एयरफोर्स बेस, आर्मी बेस जैसी जगहों को निशाना बना रहा था, वहीं ठंड की आहट होते ही पुतिन के सैनिकों ने रणनीति बदली और उनके निशाने पर यूक्रेनी पावर हाउस आ गए।

एक के बाद एक हमले

रूस ने एक बार फिर से यूक्रेन पर मिसाइल हमलों में तेजी लाई है। इस बार उसने अपने मिसाइलों के हमले से यूक्रेन के कई पावर ग्रिडों को उड़ा दिया है। जिसकी वजह कीव, खार्किव, खारसोन में अंधेरा छा गया है। एक दिन पहले ही रूस ने एक साथ 70 मिसाइलों से यूक्रेन के कई शहरों को निशाना बनाया था।

End Of Feed