बेलारूस पहुंचे रूसी परमाणु हथियार: यूक्रेन बॉर्डर पर तैनात हथियारों की रेंज कितनी, आखिर Vladimir Putin का क्या है प्लान?

Russian Nuclear weapons: बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने पिछले सप्ताह कहा था कि उनके देश को रूस से बम और मिसाइल का पहला भाग प्राप्त हुआ है। लुकाशेंको ने कहा था, हमारे पास मिसाइल और बम हैं जो हमें रूस से प्राप्त हुए हैं। ये बम हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए बमों की तुलना में तीन गुना अधिक शक्तिशाली हैं।

व्लादिमीर पुतिन

Russian Nuclear weapons: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के बीच रूस ने अपने परमाणु हथियारों को बेलारूस में तैनात कर दिया है। इसकी पुष्टि खुद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा की गई है। द हिल के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि मास्को ने बेलारूस को परमाणु हथियारों का अपना पहला बैच भेजा दिया है। उन्होंने, सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा कि बाकी परमाणु हथियार गर्मियों के अंत तक डिलीवर कर दिए जाने चाहिए।
1991 के बाद यह पहली बार है, जब रूस ने अपने परमाणु हथियारों को विदेशी धरती पर तैनात किया है। इनकी तैनाती के साथ ही व्लादिमीर पुतिन ने यूरोपीय देशों को एक चेतावनी भी दी है। युद्ध में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के बारे में एक सवाल के जवाब में पुतिन ने कहा है कि यह उन सभी लोगों के खिलाफ एक निवारक उपाय है जो रूस और उसकी रणनीतिक हार के बारे में सोचते हैं।

कितने शक्तिशाली हैं हथियार

बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने पिछले सप्ताह कहा था कि उनके देश को रूस से बम और मिसाइल का पहला भाग प्राप्त हुआ है। लुकाशेंको ने रूसी और बेलारूसी राज्य मीडिया से कहा, हमारे पास मिसाइल और बम हैं जो हमें रूस से प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा, हमें जो हथियार प्राप्त हुए हैं, वे बम हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए बमों की तुलना में तीन गुना अधिक शक्तिशाली हैं। बता दें, रूस और बेलारूस के बीच बीते मार्च में परमाणु हथियारों की तैनाती के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।
End Of Feed