रूसी सांसद का सनसनीखेज दावा-परमाणु हथियार बनाने में यूक्रेन की मदद कर रहा पाकिस्तान

Russia-Ukraine War : रूसी सांसद ने आगे आरोप लगाया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ब्रिटेन एवं अमेरिका के अपने समकक्षों के साथ बातचीत कर रहे हैं। मोरोजोव ने कहा कि 'यूक्रेन कम वजन वाले परमाणु हथियार का इस्तेमाल कर सकता है।'

रूसी सांसद का दावा है कि परमाणु हथियार बनाने में पाकिस्तान, यूक्रेन की मदद कर रहा है।

मुख्य बातें
  • रूसी सांसद का दावा है कि यूक्रेन का एक शिष्टमंडल कुछ दिनों पहले पाक गया था
  • पाकिस्तान में यूक्रेन के एक्सपर्ट और पाकिस्तानी विशेषज्ञों के बीच बातचीत हुई
  • रूस पहले भी कह चुका है कि यूक्रेन 'डर्टी बम' का निर्माण कर रहा है

Russia-Ukraine War : इस्लामी देश पाकिस्तान अपने अच्छे कार्यों के लिए कम बल्कि नकारात्मक बातों के लिए ज्यादा चर्चा में रहता है। अब रूस के एक सांसद ने पाकिस्तान के बारे में सनसनीखेज दावा किया है। रूस की संघीय परिषद के रक्षा समिति के सदस्य आइगोर मोरोजोव ने आरोप लगाया है कि परमाणु हथियारों के निर्माण के लिए यूक्रेन और पाकिस्तान के बीच बातचीत हुई है। रूस की एक समाचार एजेंसी के मुताबिक यूक्रेन के विशेषज्ञों का एक दल पाकिस्तान गया था। इस दल की अगवानी पाकिस्तान के एक शिष्टमंडल ने की।

संबंधित खबरें

यूक्रेन का एक दल पाकिस्तान गया था-सांसद

संबंधित खबरें

रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देशों के एक्सपर्ट के बीच परमाणु हथियार निर्माण को लेकर बातचीत हुई। बता दें कि रूस कुछ दिनों पहले यूक्रेन पर 'डर्टी बम' बनाने का आरोप लगा चुका है। इसके बाद रूसी सांसद ने परमाणु हथियार बनाने पर यह बयान दिया है। यूक्रेन पर खास रिपोर्ट पेश करते हुए एक संवाददाता सम्मेलन में मोरोजोव ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूक्रेन 'डर्टी बम' बना सकता है, इस बारे में कोई संदेह नहीं है लेकिन सवाल यह है कि उसके इस कार्यक्रम में किसने निवेश किया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed