रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ट्रंप को चुनावी जीत पर दी बधाई, बताया 'बहादुर व्यक्ति, कहा- ट्रंप से बात करने के लिए तैयार

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस के साथ संबंधों को बहाल करने और यूक्रेनी संकट को समाप्त करने की इच्छा पर ध्यान देने की जरूरत है, उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी।

पुतिन ने ट्रंप को चुनावी जीत पर दी बधाई

व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत हासिल करने पर डोनाल्ड ट्रंप को बृहस्पतिवार को बधाई दी। यह अमेरिका में मतदान के परिणाम पर रूसी नेता की पहली सार्वजनिक टिप्पणी है।पुतिन ने काला सागर स्थित सोची रिसॉर्ट में एक अंतरराष्ट्रीय फोरम के सम्मेलन में दिए भाषण के बाद यह टिप्पणी की।

पुतिन ने एक प्रश्नोत्तर सत्र में कहा, ‘‘इस अवसर पर मैं अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई देना चाहता हूं।’’रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप को 47वें राष्ट्रपति के रूप में व्हाइट हाउस में शानदार वापसी करते हुए अमेरिकी चुनाव जीतने पर बधाई दी। अमेरिकी चुनावों के नतीजों पर अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में रूसी नेता ने कहा कि वह ट्रंप से बात करने के लिए तैयार हैं, उन्होंने अमेरिका-रूस संबंधों को बहाल करने और यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने की दिशा में काम करने की जरूरत पर जोर दिया।

End Of Feed