भारत एक राष्ट्र के रूप में मजबूत हो रहा है- अजीत डोभाल के साथ मीटिंग के दौरान बोले रूसी राष्ट्रपति पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजीत डोभाल के साथ मुलाकात के दौरान कहा कि हम कज़ान में पीएम मोदी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 22 अक्टूबर को कज़ान में एक द्विपक्षीय बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव वो दे रहे हैं।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिले अजीत डोभाल (फोटो- @RusEmbIndia)

मुख्य बातें
  • पुतिन से मिले अजीत डोभाल
  • पुतिन ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ
  • रूस दौरे पर सेंट पीटर्सबर्ग में है डोभाल

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल इन दिनों रूस के दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान अजीत डोभाल ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की है। पुतिन ने इस मीटिंग के दौरान भारत और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है।

भारत की जमकर तारीफ

पुतिन ने सेंट पीटर्सबर्ग में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ अपनी बैठक के दौरान भारत की जमकर तारीफ की। रूसी राष्ट्रपति ने कहा, "हमारी विशेष रणनीतिक साझेदारी गति पकड़ रही है, मजबूत हो रही है, जिसे लेकर हम खुश हैं। हम खुश हैं कि भारत एक राष्ट्र के रूप में मजबूत हो रहा है और उसकी अर्थव्यवस्था विकसित हो रही है। यह सफलता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मिली है।"

End Of Feed