भारतीय नेतृत्व राष्ट्रहित में कार्य कर रहा है- पश्चिमी देशों को कटघरे में खड़ा कर पुतिन ने की भारत की जमकर तारीफ
पुतिन ने अमेरिका समेत पश्चिमी देशों पर हमला बोलते हुए कहा कि वो हर उस देश को दुश्मन के रूप में पेश करते हैं, जो आंख बंद कर उनके पीछे चलने से मना कर देते हैं।
पुतिन ने जमकर की भारत की तारीफ
रूस के राष्ट्रपित व्लादिमीर पुतिन ने कनाडा के साथ भारत की तनातनी के बीच बड़ा बयान दे दिया है। पुतिन ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत का नेतृत्व राष्ट्र के हित में स्वतंत्र रूप से कार्य कर रहा है। वो किसी के दवाब में आने वाला नहीं है। पुतिन ने इस दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भी भारत का खुलकर समर्थन किया।
ये भी पढ़ें- भारत के कड़े तेवर देख रास्ते पर आने लगे जस्टिन ट्रूडो, कहा- इंडिया के साथ स्थिति को बढ़ाना नहीं चाहता है कनाडा
पश्चिमी देशों पर हमला
पुतिन ने अमेरिका समेत पश्चिमी देशों पर हमला बोलते हुए कहा कि वो हर उस देश को दुश्मन के रूप में पेश करते हैं, जो आंख बंद कर उनके पीछे चलने से मना कर देते हैं। सोची में वल्दाई इंटरनेशनल डिस्कशन क्लब में बोलते हुए पुतिन ने कहा- "वे (पश्चिम) हर उस देश को दुश्मन के रूप में पेश करते हैं जो पश्चिमी अभिजात वर्ग का आंख बंद करके अनुसरण करने के लिए तैयार नहीं है। सभी खतरे में है, जिसमें पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना भी शामिल है, और एक निश्चित बिंदु पर, भारत भी ऐसा बन सकता है।"
भारत की तारीफ
पुतिन ने आगे भारत की जमकर तारीफ करते हुए कहा-"भारतीय नेतृत्व अपने राष्ट्र के हित में स्वतंत्र रूप से कार्य कर रहा है। वे अरब देशों को भी दुश्मन की तरह पेश कर रहे हैं। वे ऐसा चुनिंदा तरीके से करते हैं। उन्होंने मुसलमानों की छवि शत्रुतापूर्ण बनाने की कोशिश की है।"
पीएम मोदी की तारीफ
इससे पहले रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी की भी जमकर तारीफ की थी। व्लादिमीर पुतिन ने एक अन्य कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उनके नेतृत्व के लिए प्रशंसा की थी और उन्हें "बहुत बुद्धिमान व्यक्ति" बताया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
भरे समारोह में चीन ने पाकिस्तान को हड़काया, बोला-अपने नागरिकों पर आतंकी हमले बर्दाश्त नहीं करेंगे
ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा के सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान में मिलेगा फ्री वीजा, ऑनलाइन करना होगा आवेदन
नाइजीरिया में बच्चों को मौत की सजा! महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने पर बनाए गए आरोपी
इजराइल ने लेबनान पर फिर किये हवाई हमले, अब तक 45 लोगों की मौत; कई घायल
IDF ने मार गिराया हमास का एक और बड़ा लीडर, इजराइल में आतंकी हमले का यही देता था ऑर्डर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited