Russia Election: एकतरफा राष्ट्रपति चुनाव के बाद पांचवीं बार व्लादिमीर पुतिन बने रूस के राष्ट्रपति

Russian presidential election 2024: रूस में राष्ट्रपति पद के लिए रविवार को संपन्न हुए एकतरफा चुनाव में पुतिन ने एक बार फिर बड़ी जीत हासिल की है। पार्टी कार्यालय में अपने संबोधन के दौरान पुतिन ने कहा कि विपक्षी नेता नवलनी की मौत एक दुखद घटना है।

पांचवीं बार व्लादिमीर पुतिन बने रूस के राष्ट्रपति

मुख्य बातें
  1. रूस के राष्ट्रपति पद चुनाव में पुतिन ने एक बार फिर बड़ी जीत हासिल की है
  2. रूस के राष्ट्रपति पद चुनाव नतीजों से ये पता चला है
  3. पुतिन ने नवलनी की मौत को दुखद घटना बताया

Russian presidential election 2024: राष्ट्रपति पद के लिए रविवार को संपन्न हुए एकतरफा चुनाव में पुतिन ने एक बार फिर बड़ी जीत हासिल की है, जीत के बाद पुतिन ने कहा कि फरवरी में आर्कटिक जेल में विपक्षी नेता की अचानक मौत से पहले वह एलेक्सी नवलनी से जुड़े कैदियों की अदला-बदली के लिए सहमत हो गए थे। नवलनी की मौत को दुखद घटना बताते हुए पुतिन ने कहा कि जेलों में बंद अन्य कैदियों की मौत के मामले भी हैं।

इससे पहले रूस के केंद्रीय निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान समाप्त होने पर 24 प्रतिशत क्षेत्रों में मतों की गिनती के शुरुआती रुझानों से पता चला था कि पुतिन के समर्थन में लगभग 88 प्रतिशत वोट पड़े, आलोचकों के मुताबिक, रूस के चुनाव में मतदाताओं को ‘निरंकुश’ शासक के खिलाफ कोई वास्तविक विकल्प नहीं दिया गया।

राष्ट्रपति चुनाव शुक्रवार को बेहद नियंत्रित माहौल में शुरू हुआ था

रूस में तीन दिवसीय राष्ट्रपति चुनाव शुक्रवार को बेहद नियंत्रित माहौल में शुरू हुआ, जहां पुतिन या यूक्रेन के साथ युद्ध को लेकर उनकी सार्वजनिक आलोचना की अनुमति नहीं थी। पुतिन के सबसे मुखर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी एलेक्सी नवलनी की पिछले महीने आर्कटिक जेल में मौत हो गई और उनके अन्य आलोचक या तो जेल में हैं या निर्वासन में हैं।

End Of Feed