Russia ने यूक्रेन पर किया बड़ा हमला, मिसाइल अटैक में 12 लोगों की मौत [Video]

Russia and Ukraine War: रूस ने शनिवार को यूक्रेन पर बड़े हमलों की एक नई शुरूआत की है। रूस ने पूरे देश को निशाना बनाने की कोशिश करते हुए महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर हमला किया है जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई है।

मिसाइल हमले के बाद ध्वस्त हुई इमारत (Photo- AP)

Russia- Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर एक बार फिर बड़ा हमला किया है। इस हमले में रूस ने ऊर्जा के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया। मिसाइल से किए गए हमले (Missile Attack) में नीप्रो में एक नौ मंजिला अपार्टमेंट को निशाना बनाया गया जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। मिसाइल का मलबा यूक्रेन के पश्चिमी पड़ोसी मोल्दोवा में भी मिला है।Dnipro में एक आवासीय अपार्टमेंट के अलावा, रूसी हमलों ने कीव और अन्य स्थानों में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को भी प्रभावित किया। कीव के मेयर विताली क्लित्स्को ने कहा कि धमाकों की आवाज कीव के निप्रोवस्की जिले में सुनी गई। क्लित्स्को ने यह भी कहा कि मिसाइल के टुकड़े होलोसिव्स्की जिले में एक गैर-आवासीय क्षेत्र पर गिरे और वहां एक इमारत में आग लग गई।

संबंधित खबरें

लगातार हमले कर रहा है रूस

यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आने वाले दिन बिजली की आपूर्ति, पानी और केंद्रीय हीटिंग के खतरों के साथ सर्दी में हालात मुश्किल भरे होंगे। स्टील बनाने वाले शहर क्रिवी रिह में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया, वहीं ज़ेलेंस्की के गृहनगर में छह घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यूक्रेन के पश्चिमी पड़ोसी मोल्दोवा के राष्ट्रपति ने शनिवार को यूक्रेनी लक्ष्यों पर रूसी हमलों की एक नई कार्रवाई की निंदा की। मिसाइल का मलबा छोटे पूर्व सोवियत राज्य की सीमा के अंदर पाया गया था।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed