Rishi Sunak बने ब्रिटेन के PM, रूस की मुश्किलें बढ़नी तय, यूक्रेन के लिए भारत समेत अन्य देशों से चर्चा

रूस-यूक्रेन युद्ध में ब्रिटेन की बढ़ी भूमिका रही है। ब्रिटेन के पीएम रहे बोरिस जॉनसन ने खुलकर रूस के खिलाफ आवाज उठाई थी और दुनिया से भी यूक्रेन का साथ देने की अपील की थी। बोरिस जॉनशन दुनिया के पहले नेता थे दो कीव में आकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की। वहीं ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने भी यूक्रेन का साथ देने की बात कही है।

यूके पीएम ऋषि सुनक

मुख्य बातें
  • ऋषि सुनक ने PM बनते ही यूक्रेन के सहयोग की कही बात
  • यूक्रेन को सुनक से बोरिस जॉनसन जैसे समर्थन की उम्मीद
  • यूक्रेन के लिए यूके विदेश मंत्री ने लगाया अन्य देशों के विदेश मंत्रियों को फोन

ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने कार्यभार संभालने के बाद अपनी भाषण में यूक्रेन को सहयोग देने की बात कही, इससे पहले बोरिस जॉनसन भी यूक्रेन का साथ देने का संकल्प लिया था। इतना ही नहीं ऋषि सुनक के पीएम बनते ही यूके के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली भारत, सिंगापुर, यूक्रेन, यूएई और टर्की से बात कर युद्ध में यूक्रेन के सहयोग की बात कही। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम ऋषि सुनक को बधाई देते हुए यूक्रेन के लिए दोनों देशों के समर्थन को जारी रखने के लिए कहा। जो बाइडन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बनने पर ऋषि सुनक को बधाई। साथ ही कहा कि मैं यूक्रेन के लिए हमारे मजबूत समर्थन को जारी रखने सहित वैश्विक सुरक्षा और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने सहयोग को बढ़ाने के लिए तत्पर हूं।

ऋषि सुनक के पीएम के पदभार ग्रहण करते ही विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने सबसे पहले सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन से रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा की। जिसके बाद जेम्स क्लेवरली ने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा की। भारत के बाद उन्होंने यूएई के विदेश मंत्री विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान, यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा, टर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कैवुसोग्लू से रूस-यूक्रेन मुद्दे पर चर्चा की और वैश्विक मुद्दों सही यूक्रेन को सहयोग देने की बात कही।

End of Article
संदीप पंवार author

निष्पक्ष पत्रकारिता करता हूं. खबर मंत्री की हो या संतरी की खबर को खबर की तरह लिखता हूं. पत्रकारिता म...और देखें

Follow Us:
End Of Feed