S. Jaishankar ने आठ देशों के विदेश मंत्रियों के साथ की मुलाकात, रूस-यूक्रेन युद्ध समेत इन मुद्दों पर की चर्चा

S. Jaishankar : भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आठ देशों के विदेश मंत्रियों के साथ मुलाकात की। यहां पर उन्‍होंने ‘ऑपरेशन गंगा’ में सहयोग के लिए अपने रोमानियाई समकक्ष बोगदान ऑरेस्कु का आभार जताया।

स्टॉकहोम में G20, EU, ASEAN, AU और G7 का प्रतिनिधित्व करने वाले विदेश मंत्री। (Source -

@DrSJaishankar)

S. Jaishankar : विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (Dr. S. Jaishankar) ने इन दिनों तीन देशों के दौरे पर हैं। बांग्‍लादेश के बाद वे स्‍वीडन की राजधानी स्‍टॉकहोम पहुंचे थे, जहां उन्‍होंने ईयू हिंद-प्रशांत मंत्रिस्तरीय मंच (EIPMF) में भाग लिया। इसके अलावा यहां पर विदेश मंत्री ने फ्रांस, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, साइप्रस, लातविया, लिथुआनिया और रोमानिया के अपने समकक्षों के साथ बैठक की। एस जयशंकर ने कई अहम वैश्विक मुद्दों पर समकक्षों के साथ चर्चा की। बता दें कि बांग्‍लादेश में जयशंकर (S. Jaishankar) ने शुक्रवार को छठे हिंद महासागर सम्मेलन को संबोधित किया था।

मोदी के फ्रांस दौरे पर की चर्चा

फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना से मिलने के बाद जयशंकर (S. Jaishankar) ने ट्वीट किया। जिसमें उन्‍होंने लिखा कि फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना से मिलकर खुशी हुई। बैस्टिल दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की यात्रा को सफल बनाने को लेकर उनकी तरह उत्साहित हूं। हिंद-प्रशांत और जी-20 पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

End Of Feed