'LAC का पूर्ण सम्मान सुनिश्चित होना चाहिए', चीनी विदेश मंत्री को एस जयशंकर की दो टूक

India China Relations: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा और पिछले समझौतों का पूरा सम्मान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। जयशंकर ने वांग से कहा कि संबंधों को स्थिर करना हमारे आपसी हित में है।

एस जयशंकर और चीनी विदेश मंत्री की बैठक।

India China Relations: भारतीयविदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) की बैठक के दौरान चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। उन्होंने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को लेकर चीनी समकक्ष के सामने अपना पक्ष रखा और कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा और पिछले समझौतों का पूरा सम्मान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संबंधों को स्थिर करना हमारे आपसी हित में है।

चीनी विदेश मंत्री से जयशंकर की मुलाकात

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आज वियनतियाने में सीपीसी पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। हमने द्विपक्षीय संबंधों के बारे में चल रही चर्चाओं को जारी रखा। उन्होंने कहा कि सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मजबूत कदम उठाने की आवश्यकता पर सहमति बनी। साथ ही कहा कि एलएसी और पिछले समझौतों का पूरा सम्मान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। हमारे संबंधों को स्थिर करना हमारे आपसी हित में है। हमें तात्कालिक मुद्दों को उद्देश्य और तत्परता की भावना के साथ देखना चाहिए।

विदेश मंत्री आसियान की बैठक में पहुंचे

बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर आसियान की बैठक के लिए गुरुवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर लाओस की राजधानी वियनतियाने पहुंचे। इससे पहले एस जयशंकर ने कहा कि वह दक्षिण पूर्वी राष्ट्रों के संगठन के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।
End Of Feed