जयशंकर ने काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर के किए दर्शन, नेपाल के शीर्ष नेताओं से की मुलाकात

Pashupatinath Temple In Kathmandu : भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर दो दिवसीय नेपाल दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन किए। साथ ही नेपाल के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। पवित्र बागमती नदी के किनारे स्थित पशुपतिनाथ नेपाल में सबसे प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है।

Pashupatinath Mandir

नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में एस. जयशंकर।

S Jaishankar in Nepal: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को नेपाल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। जयशंकर 2024 में विदेश की पहली यात्रा पर बृहस्पतिवार को नेपाल पहुंचे थे। उन्होंने यात्रा के दूसरे दिन देश में अपने कार्यक्रमों की शुरुआत करने से पहले सुबह-सुबह पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन किए।

नेपाल में सबसे प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है पशुपतिनाथ

काठमांडू के पूर्वी बाहरी भाग में पवित्र बागमती नदी के किनारे स्थित पशुपतिनाथ नेपाल में सबसे प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है। दुनियाभर से हजारों हिंदू श्रद्धालु इस मंदिर के दर्शन करने आते हैं। सदियों पुराना यह मंदिर हिंदू देवता शिव को समर्पित हैं और वह पशुओं के संरक्षक पशुपति के अपने अवतार में यहां विराजमान हैं।

जयशंकर ने नेपाल के शीर्ष नेताओं से की मुलाकात

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को यहां नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ से मुलाकात की तथा इस दौरान दोनों पक्षों ने सदियों पुराने, विशिष्ट तथा बहुआयामी नेपाल-भारत संबंधों पर व्यापक चर्चा की। इस साल अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत सुबह नेपाल पहुंचे जयशंकर ने प्रधानमंत्री प्रचंड से उनके कार्यालय सिंहदरबार में मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उन्हें शुभकामना प्रेषित की।

बैठक के बाद जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'प्रधानमंत्री प्रचंड से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। जून 2023 में हुई उनकी सफल भारत यात्रा का स्मरण किया जिसने हमारे संबंधों को नयी गति प्रदान की है।' उन्होंने कहा, 'भारत-नेपाल संबंध वास्तव में विशिष्ट हैं और हमारी साझेदारी क्रमिक रूप से सफलता की ओर बढ़ रही है।'

राष्ट्रपति पौडेल से मिले विदेश मंत्री जयशंकर

प्रचंड ने कहा कि बैठक में दोनों नेताओं ने सदियों पुराने, विशिष्ट और बहुआयामी नेपाल-भारत संबंधों पर व्यापक रूप से विचारों का आदान-प्रदान किया। इससे पहले जयशंकर ने यहां राष्ट्रपति कार्यालय शीतल निवास में राष्ट्रपति पौडेल से शिष्टाचार भेंट की। विदेश मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, 'नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल से मुलाकात कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। भारत-नेपाल संबंधों की मजबूती और विस्तार के लिए उनके मार्गदर्शन तथा भावनाओं को महत्व देता हूं।'

राष्ट्रपति कार्यालय के एक सूत्र ने कहा, 'राष्ट्रपति पौडेल ने नेपाल और भारत के बीच संपर्क, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने तथा जलविद्युत के क्षेत्रों में साझेदारी व सहयोग की जरूरत पर जोर दिया।' जयशंकर ने शाम में पूर्व प्रधानमंत्रियों शेर बहादुर देउबा, के पी शर्मा ओली और माधव कुमार नेपाल से अलग-अलग मुलाकात की। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से मुलाकात कर प्रसन्नता महसूस हुई। भारत-नेपाल संबंधों में प्रगति पर चर्चा की। हमारी बढ़ती भागीदारी के लिए उनके निरंतर समर्थन का सम्मान करता हूं।'

भारत-नेपाल द्विपक्षीय सहयोग पर की चर्चा

मंत्री ने ओली के साथ अपनी मुलाकात को ‘‘अच्छी’’ बताया और कहा कि उन्होंने भारत-नेपाल द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की। जयशंकर ने नेपाल क्रिकेट टीम के सदस्यों से भी बातचीत की। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, 'उनकी तैयारियों में भारत के समर्थन का आश्वासन दिया। नेपाल में क्रिकेट के विकास के लिए हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।' इससे पहले, नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सउद ने यहां त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जयशंकर का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। जयशंकर ने आज सुबह काठमांडू पहुंचने के बाद 'एक्स' पर पोस्ट किया, '2024 के अपने पहले दौरे के तहत फिर से नेपाल आकर खुश हूं। अगले दो दिन में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited