अगर पुतिन बातचीत के लिए राजी नहीं हुए तो रूस के खिलाफ लगेंगे प्रतिबंध, ट्रंप ने चेताया
यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका यूक्रेन को हथियार भेजना जारी रखेगा, या क्या वह जल्द ही इसे बंद कर देगा, ट्रंप ने कहा कि वह इस मामले को देख रहे हैं। हम इस पर गौर करेंगे। हम जेलेंस्की से बात कर रहे हैं।
ट्रंप ने पुतिन को चेताया
Trump Warns Russia: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के मुद्दे पर रूस के चेताया है। ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुती से किसी भी समय मिलने के लिए तैयार हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर रूस वार्ता की मेज पर नहीं आता है तो वह संभवत: उस पर प्रतिबंध लगा देंगे। जब ट्रंप से पूछा गया कि अगर पुतिन बातचीत की मेज पर नहीं आते हैं तो क्या अमेरिका रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाएगा, तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ऐसा संभव लगता है।
युद्ध कभी शुरू नहीं होना चाहिए था
ट्रंप ने कहा, युद्ध कभी शुरू नहीं होना चाहिए था। अगर आपके पास एक सक्षम राष्ट्रपति होता, जो आपके पास नहीं है, तो युद्ध नहीं होता। अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यूक्रेन में युद्ध कभी नहीं होता। रूस कभी यूक्रेन में नहीं गया होगा। मेरी पुतिन के साथ बहुत मजबूत समझ थी। ऐसा कभी नहीं हुआ होगा। उन्होंने बाइडन का अपमान किया। उन्होंने लोगों का अपमान किया। वह स्मार्ट हैं। वह समझते हैं। उन्होंने बाइडन का अपमान किया।
किसी भी समय पुतिन से मिलने के लिए तैयार
एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि वह पुतिन से किसी भी समय मिलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, जब भी वे चाहेंगे, मैं मिलूंगा। लाखों लोग मारे जा रहे हैं... यह एक भयावह स्थिति है और वे अब बड़े पैमाने पर सैनिक हैं। बहुत सारे लोग मारे गए हैं और शहर विध्वंस स्थलों की तरह दिखते हैं। यूक्रेन के साथ बात यह है कि आप जो बता रहे हैं उससे कहीं अधिक लोग मारे गए है। आप वास्तविक संख्या नहीं बता रहे हैं, और मैं इसके लिए आपको दोषी नहीं ठहरा रहा हूं। मैं शायद हमारी सरकार को दोषी ठहरा रहा हूं कि वह उन लोगों को संख्या नहीं बतानी चाहती थी।
जेलेंस्की शांति चाहते हैं
यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका यूक्रेन को हथियार भेजना जारी रखेगा, या क्या वह जल्द ही इसे बंद कर देगा, ट्रंप ने कहा कि वह इस मामले को देख रहे हैं। हम इस पर गौर करेंगे। हम जेलेंस्की से बात कर रहे हैं। हम जल्द ही राष्ट्रपति पुतिन के साथ बात करने जा रहे हैं, और हम देखेंगे कि यह सब कैसे होता है। हम इस पर बहुत गौर करेंगे। ट्रंप ने यह भी कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने उनसे कहा कि वह शांति चाहते हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि वह बहुत शिद्दत से शांति चाहते हैं, लेकिन उलझने के लिए दो लोगों की जरूरत होती है। हम देखेंगे कि क्या होता है। जब भी वे चाहेंगे, मैं मिलूंगा। मैं वह अंत देखना चाहता हूं। लाखों लोग मारे जा रहे हैं। यह एक भयावह स्थिति है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
अमेरिका में दिखी भारत की ताकत, नए विदेश मंत्री ने एस जयशंकर संग की पहली द्विपक्षीय बैठक
तुर्किये के 'स्की रिसॉर्ट' के होटल में भीषण आग, लगातार बढ़ रही मृतकों की संख्या; अबतक 76 की मौत
Bangladesh News: 'भारत से शेख हसीना को वापस लाने के प्रयास जारी रहेंगे' बोली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार
7 अक्टूबर को हम नाकाम रहे- हमास के कारण इजरायल मिलिट्री चीफ ने दे दिया इस्तीफा
Turkey Fire: तुर्की के स्की रिसॉर्ट में लगी भयंकर आग, 66 की मौत और कई घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited