पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू महिलाएं परवीन रिजवी और रीता ईश्वर, जानिए क्या करती हैं, कितनी है नेटवर्थ
तमाम कठिनाइयों के बावजूद कुछ हिंदू ऐसे हैं जो जमकर मेहनत करते हुए शोहरत और पैसा दोनों कमा रहे हैं।
पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू महिलाएं (Pak Media)
पाकिस्तान में हिंदू दोयम दर्जे के नागरिक
यह एक जाना-माना तथ्य है कि पाकिस्तान में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक माना जाता है। हिंदू सहित दूसरे अल्पसंख्य समुदाय दशकों से लगातार उत्पीड़न झेल रहे हैं। लेकिन तमाम कठिनाइयों के बावजूद कुछ हिंदू ऐसे हैं जो जमकर मेहनत करते हुए शोहरत और पैसा दोनों कमा रहे हैं। ऐसे ही कुछ हिंदुओं ने अपनी मेहनत से काफी दौलत कमाई है और आज पाकिस्तान के सबसे अमीर लोगों में गिने जाते हैं। इस आर्टिकल में हम उन पाकिस्तानी हिंदू महिलाओं के बारे में बता रहे हैं जो अपने दम पर शोहरत कमा रहे हैं और अरबपति हैं।
संगीता उर्फ परवीन रिजवी
संगीता का जन्म पाकिस्तान के कराची में हुआ था। वह पाकिस्तानी फिल्म उद्योग में एक प्रसिद्ध अभिनेत्री और निर्देशक हैं और 1969 से फिल्म उद्योग में काम कर रही हैं। संगीता को पाकिस्तान में परवीन रिजवी के नाम से जाना जाता है। परवीन ने निकाह, मुट्ठी भर चावल, ये अमन, नाम मेरा बदनाम जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। संगीता की सालाना कमाई की बात करें तो यह करीब 39 करोड़ रुपए बताई जाती है।
रीता ईश्वर
रीता ईश्वर पाकिस्तान के कराची की रहने वाली हैं। उनका जन्म 16 मार्च, 1981 को हुआ था। रीता एक राजनेता हैं और 2013 से 2018 तक पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की सदस्य भी रही हैं। उन्हें पाकिस्तान की सबसे अमीर महिला राजनेताओं में से एक माना जाता है। उनकी सालाना कमाई करीब 30 करोड़ रुपए है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
वाशिंगटन डीसी में ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह से पहले हजारों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, टेस्ला के मालिक Elon Musk के खिलाफ भी लगे नारे
नाइजीरिया में बड़ा हादसा, टैंकर में विस्फोट से 70 लोगों की मौत; कई घायल
राष्ट्रपति बनने के बाद भारत आ सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, चीन पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की दी थी चेतावनी
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून गिरफ्तार, महाभियोग के बीच कोर्ट से लगा बड़ा झटका
नेतन्याहू ने फिर उलझाया, जानिए कब से लागू होगा इजरायल-हमास के बीच युद्धविराम समझौता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited