भारत का एक और दुश्मन खत्म, लाहौर में सरबजीत के हत्यारे को 'अज्ञात हमलावर' ने मारी गोली

Pakistan: अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज ने ही ISI के इशारे पर पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत की हत्या की थी। रविवार को लाहौर में किसी अज्ञात हमलावर ने सरफराज की गोली मारकर हत्या कर दी।

लाहौर में सरबजीत के हत्यारे अमीर सरफराज की हत्या

Pakistan: पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, लाहौर में अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की हत्या कर दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी। सरफराज ने ही ISI के इशारे पर पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत की हत्या की थी।

बता दें, जेल में सरबजीत सिंह पर हमला करने के आरोप में अमीर सरफराज व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, सबूतों के अभाव में 2018 में पाकिस्तानी अदालत ने दोनों को बरी कर दिया था। कथित तौर पर अमीर सरफराज ने पॉलीथीन से सरबजीत का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी।

23 साल पाकिस्तान की जेल में बंद रहा था सरबजीत

End Of Feed