Saudi Arab: पवित्र महीने रमजान में सऊदी अरब ने किया ऐसा 'काम', दुनियाभर में हो रही निंदा

Saudi Arabia death sentence: सऊदी अरब ने इस्लाम के पवित्र महीने रमजान में ही एक नागरिक को मौत के घाट उतार दिया है, इसे लेकर सऊदी अरब की हर ओर निंदा हो रही है।

प्रतीकात्मक फोटो

रमजान का पाक महीना (Ramadan) चल रहा है इस दौरान हत्या के एक दोषी को सऊदी अरब में मौत की सजा (Saudi Arabia death sentence) दी गई, मानवाधिकार समूहों ने कहा कि सऊदी अरब ने रमजान के महीने में सालों बाद किसी नागरिक को मौत के घाट उतार दिया है वहीं इस फैसले की निंदा की जा रही है क्योंकि इस पवित्र महीने को छोड़ा जा सकता था।

संबंधित खबरें

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि व्यक्ति को रमजान के पांचवें दिन मृत्युदंड दिया गया और जिस शख्स को मौत की सजा दी गई, वो सऊदी अरब का नागरिक था और उस पर एक व्यक्ति की हत्या का आरोप था, शख्स ने पीड़ित पर चाकू से हमला किया था और फिर उसे आग लगा दी थी।

संबंधित खबरें

'इस पाक महीने में किसी को मौत के घाट के उतारना अच्छा नहीं '

संबंधित खबरें
End Of Feed