Pakistan Lockdown: पाकिस्तान में ये कैसा लॉकडाउन! ना शादी समारोह, न कोई पार्टी, स्कूल-कॉलेज भी बंद

Pakistan Lockdown: पाकिस्तान की अध्यक्षता में एससीओ शिखर सम्मेलन 16 और 17 अक्टूबर को इस्लामाबाद में होने वाला है, इसे देखते हुए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं, रावलपिंडी और इस्लामाबाद में 12 से 16 अक्टूबर तक लॉकडाउन लागू रहेगा।

पाकिस्तान में ये कैसा लॉकडाउन

मुख्य बातें
पाकिस्तान की अध्यक्षता में एससीओ शिखर सम्मेलन 16 और 17 अक्टूबर को इस्लामाबाद में होगा
इस्लामाबाद और रावलपिंडी में 12 से 16 अक्टूबर तक लॉकडाउन लागू रहेगा
मैरिज हॉल, कैफे, रेस्टोरेंट, और स्नूकर क्लबों को बंद रखने का आदेश दिया गया है
Islamabad & Rawalpindi lockdown in Pakistan: पाकिस्तान में आगामी शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इस्लामाबाद और रावलपिंडी में 12 से 16 अक्टूबर तक लॉकडाउन लागू रहेगा, जिसके तहत मैरिज हॉल, कैफे, रेस्टोरेंट, और स्नूकर क्लबों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
पाकिस्तान पुलिस प्रशासन ने इस्लामाबाद और रावलपिंडी में विवाह हॉल, कैफे, रेस्तरां और स्नूकर क्लबों को 12 से 16 अक्टूबर तक बंद करने का निर्देश दिया है रावलपिंडी और इस्लामाबाद के व्यापारियों, होटल और रेस्टोरेंट मालिकों को नोटिस भेजकर चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

SCO सम्मेलन 16 और 17 अक्टूबर को इस्लामाबाद में होगा

सम्मेलन 16 और 17 अक्टूबर को इस्लामाबाद में होगा, बताते हैं कि इस दौरान कोई सार्वजनिक आयोजन, न तो विवाह समारोह होगा और न ही कोई पार्टी या अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम की अनुमति होगी।
End Of Feed