ऑस्ट्रेलिया में रॉटनेस्ट द्वीप के पास सीप्लेन हुआ हादसे का शिकार, पायलट सहित तीन की मौत, तीन घायल

इस विमान में कुल सात लोग सवार थे। महज एक यात्री है जिसे कोई चोट नहीं आई है। ‘स्वान रिवर सीप्लेन्स’ के स्वामित्व वाला यह विमान रॉटनेस्ट द्वीप से पर्थ लौट रहा था।

ऑस्ट्रेलिया में सीप्लेन दुर्घटना (Photo- X)

Seaplane crashes in Australian: ऑस्ट्रेलिया के रॉटनेस्ट द्वीप के पास एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो पर्यटकों सहित तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर को द्वीप से उड़ान भरने के दौरान विमान ‘सेसना 208 कारवां’ (Cessna 208 Caravan) दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सात लोग सवार थे। उसने बताया कि महज एक यात्री है जिसे कोई चोट नहीं आई है। ‘स्वान रिवर सीप्लेन्स’ के स्वामित्व वाला यह विमान रॉटनेस्ट द्वीप से पर्थ लौट रहा था।

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया राज्य के प्रमुख रोजर कुक ने बताया कि मृतकों में स्विट्जरलैंड की 65 वर्षीय पर्यटक (महिला), डेनमार्क का 60 वर्षीय पर्यटक (पुरुष) और पर्थ का एक निवासी शामिल है। यह व्यक्ति विमान का पायलट था। कुक ने कहा कि दुर्घटना की वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

पीएम अल्बानीज ने जताया शोक

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया राज्य के पुलिस कमिश्नर कर्नल ब्लांच ने बताया कि घायलों को गंभीर चोट नहीं आई है। इस दुर्घटना की जांच कर रहे ऑस्ट्रेलियन ट्रांसपोर्ट सेफ्टी ब्यूरो ने कहा कि विशेष अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने इन घटना को भयावह बताया। अल्बानीज ने एबीसी टेलीविजन को बताया, आज सुबह उठते ही सभी आस्ट्रेलियाई लोगों ने तस्वीरें देखी होंगी। इसमें शामिल सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है।

End Of Feed