हाथ से रेत की तरह फिसल रहा समय, अब तक नहीं मिली टाइटन पनडुब्बी, खत्म होने वाली है ऑक्सीजन

Titan submersible : रवाना होने के बाद करीब एक घंटे बाद इस सबमरीन का संपर्क टूट गया था। पिछले 4 दिन से अटलांटिक समुद्र में विशाल इलाके को दुनियाभर के जहाज छान रहे हैं। रिपोर्टों की मानें तो सबमरीन में केवल 5 घंटे का ही ऑक्‍सीजन बचा हुआ है।

रविवार को समुद्र में लापता हुई पनडुब्बी।

Titan submersible : लापता टाइटन पनडुब्बी में ऑक्सीजन की मात्रा महज चंद घंटे शेष बची है। इसे देखते हुए तलाशी अभियान काफी तेज कर दिया है। बचाव अभियान में लगी टीमों को लगातार दूसरे दिन समुद्र के नीचे आवाज सुनाई पड़ी। इसके बाद उन्हें अपना तलाशी अभियान खास दिशा में चलाने में मदद मिली है। लापता सबमर्सिबल को ढूंढने के लिए बुधवार को और पोत एवं तलाशी टीमें लगाई गईं। 1912 में अटलांटिक समुद्र में डूबे टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए गत रविवार को पांच लोग पनडुब्बी में सवार होकर रवाना हुए।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने निकले 5 लोग

संबंधित खबरें
End Of Feed