होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Baltimore Bridge Video: जहाज के टकराते ही भरभरा कर गिर गया अमेरिका में पुल, बह गईं कारे, गिर गए लोग

Baltimore Bridge Video: फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज का एक हिस्सा एक बड़े जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ढह गया और कई वाहन नीचे पटाप्सको नदी में गिर गए।

Baltimore Bridge collapseBaltimore Bridge collapseBaltimore Bridge collapse

अमेरिका में गिरा पुल

Baltimore Bridge Video: अमेरिका में एक बड़ा हादसा हो गया है। अमेरिका के बाल्टीमोर में मंगलवार तड़के एक कंटेनर जहाज एक प्रमुख पुल से टकरा गया। जहाज के टकराते ही पुल भरभरा कर गिर गया और नदी में समा गया। इस हादसे के बाद पुल पर मौजूद कई गाड़ियां भी पानी में बह गई हैं। रिपोर्टों के अनुसार दर्जनों लोग भी पानी भी बह गए हैं।

ये भी पढ़ें- Sudarshan Setu Dwarka: भारत का सबसे लंबा सिग्नेचर ब्रिज होगा सुदर्शन सेतु, एक से एक खासियतों से है लैस

पटाप्सको नदी में गिरा पुल

न्यूज एजेंसी एपी के अनुसार फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज का एक हिस्सा एक बड़े जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ढह गया और कई वाहन नीचे पटाप्सको नदी में गिर गए। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि किस कारण से मालवाहक जहाज पुल से टकरा गया।

End Of Feed