भारत के कड़े तेवर देख रास्ते पर आने लगे जस्टिन ट्रूडो, कहा- इंडिया के साथ स्थिति को बढ़ाना नहीं चाहता है कनाडा
आज ही भारत ने कनाडा से 10 अक्टूबर तक करीब 40 राजनयिकों को देश से वापस बुलाने को कहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई दिल्ली ने कनाडा से कहा है कि वह 10 अक्टूबर तक अपने करीब 40 राजनयिकों को वापस बुला ले, नहीं तो वे अपनी राजनयिक छूट खो देंगे।
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारत के साथ संबंध खराब करने वाले कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो अब रास्ते पर आते दिख रहे है। भारत पर जैसे ही जस्टिन ट्रूडो ने आतंकी की हत्या में हाथ होने का शक जाहिर किया था, तभी ने भारत ने इस मामले पर सख्त रूख अपना लिया था। एक के बाद एक भारत लगातार कार्रवाई कर रहा है, जिससे कनाडा की हालात खराब है।
40 कनाडाई राजनयिकों को देश छोड़ने का कहा
आज ही भारत ने कनाडा से 10 अक्टूबर तक करीब 40 राजनयिकों को देश से वापस बुलाने को कहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई दिल्ली ने कनाडा से कहा है कि वह 10 अक्टूबर तक अपने करीब 40 राजनयिकों को वापस बुला ले, नहीं तो वे अपनी राजनयिक छूट खो देंगे। भारत में 60 से अधिक कनाडाई राजनयिक तैनात हैं। जिसके बाद अब जस्टिन ट्रूडो के बयान सामने आए हैं।
रास्ते पर ट्रूडो
जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि वो भारत के साथ संबंध खराब नहीं करना चाहते। पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा- "कनाडा भारत के साथ स्थिति को बढ़ाना नहीं चाहता है, वह नई दिल्ली के साथ जिम्मेदारीपूर्वक और रचनात्मक तरीके से जुड़ना जारी रखेगा। हम कनाडा के परिवारों की मदद के लिए भारत में मौजूद रहना चाहते हैं।"
खराब हुए संबंध
पिछले महीने, कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में आरोप लगाया था कि भारतीय खुफिया एजेंट खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल हो सकते हैं। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। ट्रूडो के आरोपों के बाद दोनों देशों ने एक-एक राजनयिक को निष्कासित कर दिया था। भारत ने कनाडा के आरोपों को ''राजनीति से प्रेरित'' बताया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited