इजराइल ने लेबनान में घुसकर किया कमांडो ऑपरेशन, सीनियर हिजबुल्लाह ऑपरेटिव गिरफ्तार

Israel Hezbollah War: इजराइली सैन्य अधिकारी ने बताया कि लेबनान के तटीय शहर बटरून में कमांडो ऑपरेशन के दौरान 'वरिष्ठ हिजबुल्लाह ऑपरेटिव' को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उसे इजराइली क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया है।

लेबनान से सीनियर हिजबुल्ल्लाह ऑपरेटिव गिरफ्तार।

Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरइाल को एक और बड़ी सफलता मिली है। इजराइली सेना ने दावा किया है कि उसने सीनियर हिजबुल्लाह ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया है। एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि लेबनान के तटीय शहर बटरून में कमांडो ऑपरेशन के दौरान 'वरिष्ठ हिजबुल्लाह ऑपरेटिव' को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उसे इजराइली क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया है।

इजराइल सेना के गिरफ्तार किए गए हिजबुल्लाह के वरिष्ठ सदस्य के नाम का खुलासा नहीं किया है। इससे पहले शनिवार को लेबनानी अधिकारियों ने कहा था कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या इजराइल ने लेबनानी समुद्री कप्तान को पकड़ लिया है, जिन्हें शुक्रवार को बातरुन के तट पर उतरे हथियारबंद लोगों के एक समूह अपने साथ ले गये थे।

ईरान ने अमेरिका और इजराइल को दी धमकी

उधर, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजराइल और अमेरिका को धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि ईरान व उसके सहयोगियों पर किए जाने वाले हमलों का करारा जवाब दिया जाएगा। इससे पहले, मध्य इजराइल के एक शहर में हुए हवाई हमले में 11 लोग घायल हो गए। लेबनान से टीरा में शनिवार तड़के कई मिसाइल दागी गईं, जिसके बाद मध्य इजराइल में हवाई हमले के प्रति सचेत करने वाले सायरन बजने लगे, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। इजराइल की वायु रक्षा प्रणालियों ने कई मिसाइल को नष्ट कर दिया, जबकि कुछ मिसाइल देश के आबादी रहित क्षेत्रों में गिरीं।

End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें

Follow Us:
End Of Feed