पाकिस्तान में डिप्टी कमिश्नर भी सुरक्षित नहीं, हमलावरों ने काफिले पर की गोलीबारी; हुए घायल

Pakistan: उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के अशांत कुर्रम जिले के उपायुक्त शनिवार को उस समय घायल हो गए जब हमलावरों ने उनके काफिले पर गोलीबारी की। सूत्रों के अनुसार, यह घटना बागान के पास कोजलाई बाबा गांव में उस वक्त हुई जब निवासियों ने सैन्य वाहनों पर गोलीबारी कर दी, जिसमें कुर्रम के उपायुक्त जावेदुल्लाह महसूद और तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

पाकिस्तान

Pakistan: उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के अशांत कुर्रम जिले के उपायुक्त शनिवार को उस समय घायल हो गए जब हमलावरों ने उनके काफिले पर गोलीबारी की। यह घटना सांप्रदायिक हिंसा प्रभावित जिले में दो विरोधी पक्षों के बीच शांति समझौते के कुछ दिनों बाद हुई है।

क्या है पूरा मामला?

सूत्रों के अनुसार, यह घटना बागान के पास कोजलाई बाबा गांव में उस वक्त हुई जब निवासियों ने सैन्य वाहनों पर गोलीबारी कर दी, जिसमें कुर्रम के उपायुक्त जावेदुल्लाह महसूद और तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

महसूद 85 दिनों बाद मुख्य पेशावर-सद्दा-थॉल-पाराचिनार सड़क के खुल जाने पर जिले में खाद्य सामग्री ले जाने के लिए सहायता काफिले की व्यवस्था की समीक्षा करने क्षेत्र में आए थे।

End Of Feed