लंदन का सबसे महंगा घर अदार पूनावाल के नाम! 103 साल पुरानी है बिल्डिंग, कीमत 1446 करोड़

London Most Expensive House: लंदन के हाइड पार्क के पास लगभग एक सदी पुराने एबरकॉनवे हाउस के लिए पूनावाला 1,446 करोड़ रुपये का भुगतान करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, इस महंगे घर का अधिग्रहण अदार पूनावाला परिवार के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की यूके की सहायक कंपनी सीरम लाइफ साइंसेज द्वारा किया जाएगा।

Photo : Twitter

अदार पूनावाला ने खरीदा लंदन का सबसे महंगा घर

London Most Expensive House: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला लंदन में सबसे महंगा घर खरीदने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंदन के इस घर को 2023 का सबसे महंगा घर होने का खिताब मिला और इसकी कीमत 1,446 करोड़ रुपये है। लक्जरी प्रॉपर्टी एजेंटों के अनुसार, कीमत का यह टैग एबरकॉनवे हाउस को लंदन में अब तक बेचा गया दूसरा सबसे महंगा घर और साल का सबसे बड़ा सौदा बना देगा।

सीरम लाइफ साइंसेज कर रही डील

End Of Feed
अगली खबर