हवा में लहराने लगा सिंगापुर से चीन जा रहा विमान, 7 लोग हुए घायल; जानिए क्यों हुआ ऐसा?
Flight Turbulence: सिंगापुर से चीन जा रहा एक विमान तड़के लगभग 5.45 बजे हवा में लहराने लगा। जिसकी वजह से विमान में सवार सात लोग घायल हो गए। विमानन कंपनी स्कूट ने बताया कि ग्वांगझाऊ पहुंचने पर चार यात्रियों और चालक दल के तीन सदस्यों को चोट लगने की बात सामने आई।
हवा में लहराने लगा चीन जा रहा विमान
- चीन के ग्वांगझाऊ शहर जा रहा था विमान।
- तड़के 5.45 बजे विमान ने सिंगापुर से भरी थी उड़ान।
- घायलों में से एक को कराया गया अस्पताल में भर्ती।
Flight Turbulence: सिंगापुर से चीन के ग्वांगझाऊ शहर जा रहा एक विमान तकनीकी खराबी के कारण बीच हवा में लहराने लगा, जिससे उसमें सवार सात लोग घायल हो गए। ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर के अनुसार, घायलों में से एक को अस्पताल ले जाया गया है।
हवा में क्यों लहराने लगा विमान?
विमानन कंपनी स्कूट ने कहा कि शुक्रवार सुबह जब विमान ग्वांगझाऊ के पास पहुंचा, तो उसमें कुछ कंपनी खराबी आ गई। कंपनी ने कहा कि बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 9.10 बजे अपने गंतव्य पर उतरा। इसने तड़के लगभग 5.45 बजे सिंगापुर से उड़ान भरी थी।
यह भी पढ़ें: विमान का 'डी-आइसिंग सिस्टम' क्या है? जिसके खराब होने से क्रैश हुआ ब्राजीलियाई प्लेन; 62 ने गंवाई थी जान
घायल का हो रहा उपचार
स्कूट ने कहा, "ग्वांगझाऊ पहुंचने पर चार यात्रियों और चालक दल के तीन सदस्यों को चोट लगने की बात सामने आई, जिनमें से एक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया।"
(इनपुट: भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
चीन ने 9 और देशों को दी बड़ी सौगात; अब VISA मुक्त कर सकेंगे एंट्री, देखें लिस्ट
पाक सरकार की कर्मचारियों को चेतावनी, कहा- इमरान खान की पार्टी के प्रदर्शन से रहें दूर, वरना...
सैनिकों के बदले उत्तर कोरिया को एयर डिफेंस मिसाइलें भेज रहा रूस, दक्षिण कोरिया का बड़ा दावा
'गौतम अडानी पर लगे आरोपों के बारे में पता है, मजबूत हैं भारत-अमेरिकी संबंध', मामले में व्हाइट हाउस की सधी प्रतिक्रिया
दबाव में आया कनाडा, निज्जर की हत्या को PM मोदी और NSA डोभाल से जोड़ने वाली मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited