दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में विस्फोट में पांच स्कूली बच्चों समेत सात लोगों की मौत, 22 घायल

Pakistan Blast: एक मोटरसाइकिल पर आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगाया गया था जो पुलिस मोबाइल वाहन के पास फटा। अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें पांच स्कूली छात्र भी शामिल हैं। हमले में कम से कम 22 लोग घायल हुए हैं।

Pakistan Blast

Pakistan Blast

Pakistan Blast: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को रिमोट संचालित विस्फोट में पांच स्कूली बच्चों और एक पुलिसकर्मी सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। डॉन अखबार की खबर के अनुसार, विस्फोट प्रांत के मस्तुंग जिले के सिविल अस्पताल चौक स्थित एक स्कूल के पास सुबह आठ बजकर 35 मिनट पर हुआ।

कलात डिवीजन के कमिश्नर नईम बाजई के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, ऐसा प्रतीत होता है कि एक मोटरसाइकिल पर आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगाया गया था जो पुलिस मोबाइल वाहन के पास फटा। बाजई ने कहा, अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें पांच स्कूली छात्र भी शामिल हैं। हमले में कम से कम 22 लोग घायल हुए हैं। जियो न्यूज की खबर के अनुसार, घायलों में अधिकतर स्कूली बच्चे हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर के अनुसार विस्फोट में एक पुलिस वाहन और कई ऑटो-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए।

सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी

खबर में प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि विस्फोट के बाद क्वेटा के सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। सभी चिकित्सकों, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों को बुलाया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited