दुखी कर रहे Boat Accident, ग्रीस के रोड्स द्वीप के पास नाव पलटने से 8 की मौत; 18 का सफल रेस्क्यू

Greek Boat Accident: ग्रीस के रोड्स द्वीप के पास शुक्रवार को एक बड़ी नाव दुर्घटना हुई। इस हादसे में कम से कम 8 लोगों के मारे जाने की सूचना है, जबकि 18 लोगों को बचा लिया गया है।

ग्रीस में पलटी नाव (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Greek Boat Accident: ग्रीस के रोड्स द्वीप के पास शुक्रवार को एक बड़ी नाव दुर्घटना हुई। इस हादसे में कम से कम 8 लोगों के मारे जाने की सूचना है, जबकि 18 लोगों को बचा लिया गया है। अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, यूनान के तट रक्षक बल ने बताया कि प्रवासियों को ले जा रही स्पीडबोट के रोड्स द्वीप के निकट पलटने से आठ लोगों की मौत हो गई, 18 को बचा लिया गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

यूनान के तट रक्षक बल ने नाव पलटने की जानकारी मिलने के तत्काल बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अबतक 18 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है, जबकि अन्य लोगों की तलाश जारी है। अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि नाव में कुल कितने प्रवासी मौजूद थे।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस वर्ष ग्रीस में अवैध रूप से यात्रा करने वाले प्रवासियों की संख्या 60,000 से अधिक होने की संभावना है, जिनमें सबसे बड़ी संख्या सीरियाई लोगों की होगी। इसके बाद अफगान, मिस्र, इरीट्रिया और फिलिस्तीनी भी शामिल हैं।

End Of Feed