अमेरिका के न्यू ओर्लियंस में 'आतंकवादी हमला' या रफ्तार का कहर? 10 लोगों की मौत; अन्य 30 घायल

US Road Accident: अमेरिका में न्यू ओर्लियंस कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट पर बुधवार को एक कार के भीड़ में घुसने से 10 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए। न्यू ओर्लियंस पुलिस ने पहले कहा था कि वह बड़े पैमाने पर लोगों के हताहत होने की घटना जैसी स्थिति से निपट रही है। नोला रेडी ने लोगों को क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी।

न्यू ओर्लियंस रोड एक्सीडेंट

US Road Accident: अमेरिका में न्यू ओर्लियंस कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट पर बुधवार को एक कार के भीड़ में घुसने से 10 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए। यह जानकारी शहर की आपातकालीन तैयारी एजेंसी नोला रेडी ने दी। न्यू ओर्लियंस के मेयर ने कहा कि नए साल के दिन भीड़ में कार घुसने से बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की घटना 'आतंकवादी हमला' है।

मारा गया संदिग्ध

न्यू ओर्लियंस में लोगों को कार से कुचलने और गोलीबारी करने का संदिग्ध पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। कुछ अधिकारियों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे जांच का विवरण देने के लिए अधिकृत नहीं हैं।

न्यू ओर्लियंस पुलिस ने पहले कहा था कि वह बड़े पैमाने पर लोगों के हताहत होने की घटना जैसी स्थिति से निपट रही है। नोला रेडी ने लोगों को क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी। इसने कहा कि घायलों को पांच स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

End Of Feed