इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में बरसाईं गोलियां; स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा- 15 लोगों की मौत, 80 अन्य घायल

Israel Lebanon Tension: इजरायल ने रविवार को लेबनान के दक्षिणी हिस्से पर ताबड़तोड़ हमले किए। इस हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 80 अन्य घायल हैं। लेबनान स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायली सेना ने एक दिन पहले रोडब्लॉक्स को तोड़ने वाले प्रदर्शनकारियों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। जिसमें कम से कम 11 की मौत हो गई।

इजरायल लेबनान तनाव

Israel Lebanon Tension: इजरायल ने रविवार को लेबनान के दक्षिणी हिस्से पर ताबड़तोड़ हमले किए। इस हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 80 अन्य घायल हैं। लेबनान स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायली सेना ने एक दिन पहले रोडब्लॉक्स को तोड़ने वाले प्रदर्शनकारियों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। जिसमें कम से कम 15 की मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला

इजरायल हिजबुल्लाह के बीच नवंबर के अंत में युद्धविराम समझौता हुआ था जिसके तहत इजरायल दक्षिणी लेबनान से 60 दिनों के भीतर अपने सैनिकों को वापस बुलाएगा, लेकिन ऐसा नहीं होने की स्थिति में प्रदर्शनकारियों ने सीमा क्षेत्र के कई गांवों में दाखिल होने की कोशिश की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कुछ प्रदर्शनकारी हाथों में हिजबुल्लाह के झंडे लिए थे।

इजरायल ने क्या कुछ कहा?

इजरायल अभी उस इलाके से जाने की मनोस्थिति में नहीं है। इजरायल का कहना है कि उसे और अधिक समय तक वहां डटे रहने की जरूरत है, क्योंकि हिजबुल्लाह क्षेत्र में अपनी सैन्य उपस्थिति फिर से स्थापित न कर सके, इसके लिए दक्षिणी लेबनान के सभी क्षेत्रों में लेबनानी सेना की तैनाती नहीं हुई है।

End Of Feed