बाढ़ग्रस्त स्पेन की मुश्किलें नहीं हो रही कम, नर्सिंग होम में आग लगने से 10 की मौत

Spain Fire: स्पेन के जारागोजा में एक नर्सिंग होम में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि आग शुक्रवार की सुबह विला फ्रैंका दे एब्रो नर्सिंग होम में लगी, जो उत्तरपूर्वी शहर मैड्रिड से लगभग 30 मिनट की दूरी पर है। आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं है।

नर्सिंग होम में लगी आग

Spain Fire: पिछले कुछ वक्त से स्पेन की स्थिति बेहद खराब नजर आ रही है। बाढ़ की वजह से कई शहर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और अब जारागोजा के एक नर्सिंग होम में आग लगने की जानकारी मिली है।

बता दें कि स्पेन के जारागोजा में एक नर्सिंग होम में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को आग की घटना के बारे में जानकारी दी। आग शुक्रवार की सुबह विला फ्रैंका दे एब्रो नर्सिंग होम में लगी, जो उत्तरपूर्वी शहर मैड्रिड से लगभग 30 मिनट की दूरी पर है। आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं है।

स्पेन में बाढ़ की तबाही

स्पेन में अक्टूबर के आखिरी दिनों में हुई बारिश के बाद कई जगहों पर फ्लैश फ्लड की घटना दर्ज की गई। इस घटना में सैकड़ों लोग मारे गए, जबकि कई लापता भी हैं। अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी 'एपी' के मुताबिक, दो सप्ताह पहले वालेंसिया सहित देश के अन्य हिस्सों में अचानक आई बाढ़ की वजह से 220 से अधिक जिंदगियां खामोश हो गईं और हजारों मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

End Of Feed