'अव्यवस्था का माहौल बना रहा चोर'इमरान खान पर शहबाज शरीफ ने साधा निशाना

पाकिस्तान की सियासत में सियासी चेहरे एक दूसरे को सबसे बड़ा चोर बताते हैं। पीएम शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि चोर अव्यवस्था का माहौल बना रहा है।

shebaj sharif

शहबाज शरीफ, पाकिस्तान के पीएम

इमरान खान को सत्ता से बेदखल कर पीएमएल एन नेता शहबाज शरीफ पीएम की कुर्सी पर काबिज हुए। पीएमएल एन नेता की ताजपोशी पर खान ने तंज कसते हुए कहा था कि सभी चोर मिलकर सत्ता पर काबिज हो गए हैं। उसके बाद से इमरान खान शायद ही कोई मौका छोड़ते हों जब शहबाज शरीफ निशाने पर ना होते हों। अब जब इमरान खान निशाना साधते हैं तो शहबाज शरीफ भी जवाब देते हैं। हाल ही में उन्होंने कहा कि चोर अव्यवस्था का माहौल बना रहा है। बता दें कि इमरान खान के लीक्ड ऑडियो कंट्रोवर्सी पर अपनी बात रख रहे थे।

सरकारी संस्थाओं को बदनाम करने की चाल

पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने अपने पूर्ववर्ती इमरान खान पर इस साल की शुरुआत में सत्ता से हटाए जाने के बाद देश में अशांति और राज्य संस्थानों में अराजकता पैदा करने का आरोप लगाया है। खान के अमेरिकी साजिश के आरोप पर,जिसे वह जोर-शोर से दोहरा रहे हैं। शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख ने एक राजनयिक सिफर को बदलकर राष्ट्रीय सुरक्षा को दांव पर लगा दिया है। रंगेहाथ पकड़ा गया चोर सजा से बचने के लिए सरकारी संस्थाओं को बदनाम कर रहा है। देश में अशांति पैदा करने के बाद, साजिशकर्ता (इमरान खान) राज्य के संस्थानों में अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहा है। दैनिक द डॉन की समाचार वेबसाइट द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में उन्हें यह कहते हुए उद्धृत किया गया था।

'मेरी सरकार जाने के पीछे विदेशी साजिश'

इमरान खान ने बार-बार आरोप लगाया है कि जिस विश्वास मत ने उन्हें प्रधानमंत्री पद से हटा दिया, वह अमेरिका द्वारा उनके खिलाफ एक "विदेशी साजिश" थी। अमेरिका द्वारा सार्वजनिक इनकार के बावजूद, उन्होंने इसे साबित करने के लिए एक राजनयिक केबल होने का भी दावा किया।यह मुद्दा पिछले हफ्ते तब और तेज हो गया जब खान (जब वह अभी भी प्रधान मंत्री थे और विश्वास मत का सामना कर रहे थे) और उनके करीबी सहयोगियों के बीच निजी बातचीत के असत्यापित ऑडियो क्लिप इंटरनेट पर सामने आए। ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर खान को यह चर्चा करते हुए कैद किया गया था कि एक विदेशी खतरे के बारे में एक साजिश कैसे गढ़ी जाए, जिसमें उन्होंने यह कहते हुए सुना कि वे "केबल के साथ खेलेंगे"।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited